ETV Bharat / state

जागेश्वर मंदिर में MP धर्मेंद्र कश्यप की अभद्रता को मदन कौशिक ने बताया अमर्यादित - Uttarakhand Politics News

बरेली के आंवला सीट से भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा जागेश्वर मंदिर में की गई अभद्रता पर प्रदेश भाजपा ने किनारा कर लिया है. साथ ही कहा कि किसी भी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है.

BJP State President Madan Kaushik
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:30 AM IST

देहरादून: बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप (MP Dharmendra Kashyap) के बीते दिन जागेश्वर मंदिर (Jageshwar Temple) में दंबगई दिखाने व मंदिर के प्रबंधक से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि किसी भी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है और भाजपा ऐसे किसी भी घटनाक्रम का समर्थन नहीं करती है.

बता दें कि, बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप बीते दिन जागेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर कमेटी के प्रबंधक द्वारा मंदिर में दर्शन करने का समय खत्म होने की बात पर वह भड़क गए थे. उन्होंने मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट से गाली-गलौज की. साथ ही धक्का-मुक्की करने लगे. सांसद द्वारा मंदिर में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मामला धार्मिक और लोगों की भावनाओं से जुड़ा होने के कारण प्रदेश भाजपा ने इस मामले से अपने को अलग करते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप के इस कारनामे को अमर्यादित बताया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

पढ़ें: उत्तराखंड के CM धामी के 'राजकाज' का 1 महीना पूरा, जानिए कहां बने चैंपियन, कहां फंसा मैच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि हम जब भी किसी मंदिर परिसर में जाते हैं तो वहां पर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि वह भगवान की जगह है और भगवान के मंदिर में प्रोटोकॉल ढूंढना यह हमारी मानसिकता को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अपशब्दों का प्रयोग करना भी अमर्यादित है और भाजपा ऐसे किसी भी घटनाक्रम का समर्थन नहीं करती है.

देहरादून: बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप (MP Dharmendra Kashyap) के बीते दिन जागेश्वर मंदिर (Jageshwar Temple) में दंबगई दिखाने व मंदिर के प्रबंधक से गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि किसी भी राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है और भाजपा ऐसे किसी भी घटनाक्रम का समर्थन नहीं करती है.

बता दें कि, बरेली के आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप बीते दिन जागेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे थे. मंदिर कमेटी के प्रबंधक द्वारा मंदिर में दर्शन करने का समय खत्म होने की बात पर वह भड़क गए थे. उन्होंने मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट से गाली-गलौज की. साथ ही धक्का-मुक्की करने लगे. सांसद द्वारा मंदिर में अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मामला धार्मिक और लोगों की भावनाओं से जुड़ा होने के कारण प्रदेश भाजपा ने इस मामले से अपने को अलग करते हुए सांसद धर्मेंद्र कश्यप के इस कारनामे को अमर्यादित बताया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

पढ़ें: उत्तराखंड के CM धामी के 'राजकाज' का 1 महीना पूरा, जानिए कहां बने चैंपियन, कहां फंसा मैच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े किसी भी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि हम जब भी किसी मंदिर परिसर में जाते हैं तो वहां पर प्रोटोकॉल नहीं तोड़ना चाहिए. क्योंकि वह भगवान की जगह है और भगवान के मंदिर में प्रोटोकॉल ढूंढना यह हमारी मानसिकता को दर्शाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अपशब्दों का प्रयोग करना भी अमर्यादित है और भाजपा ऐसे किसी भी घटनाक्रम का समर्थन नहीं करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.