हल्द्वानी/पौड़ी/श्रीनगर/बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. आज प्रदेश में 571 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,398 हो गई है. वहीं, आज प्रदेश में 11 कोरोना मरीजों की हो गई. वहीं, आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के परिवार के 12 सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जबकि, उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. ऐसे में उन्होंने बीते रोज हुई बैठकों और उसके अलावा आखिरी सप्ताह में संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने की अपील भी की थी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके परिवार के सदस्यों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. ऐसे में मंगलवार को उनके परिवार के 12 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें गदरपुर निवासी 60वर्षीय बुजुर्ग, पंतनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और रुद्रपुर निवासी 34 वर्षीय युवक शामिल है. ये सभी मरीज कोरोना संक्रमित थे. जिन्हें निमोनिया, डायबिटीज और सांस संबंधी बीमारी थी.
एक परिवार के 18 सदस्यों को भेजा कोविड सेंटर
वहीं, पौड़ी के एजेंसी चौक के रहने वाले एक ही परिवार के 18 सदस्यों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. दरअसल, इसी परिवार की एक महिला कुछ दिन पहले बुखार से पीड़ित थी . जिसे जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया था. वहीं, महिला को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही अन्य सभी सदस्यों के सैंपल भी लिए गए थे.
पढ़ें- उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण के 571 नए केस, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20,398
मंगलवार को इस परिवार के कुछ सदस्यों की तबीयत बिगड़ने के बाद दो कमरों में रहने वाले 18 सदस्यों को कोविड सेंटर भेज दिया गया है. वहीं, नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से जिन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. उन्हें सैनेटाइज किया जा रहा है.
श्रीनगर में बनाए गए तीन नए कंटेनमेंट जोन
श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में नगर क्षेत्र में नए नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) बनाये जा रहे है. अभीतक नगर में चार क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो गये हैं. वहीं, मंगलवार को नगर में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं. जबकि, आज कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद श्रीकोट व श्रीनगर में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गये.
वहीं, तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि बड़ी संख्या में नगर में टेस्ट किये जा रहे हैं. ऐसे में 200 से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आ गयी है. महिला थाना में सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
1800 लोगों का लिया जा चुका है कोरोना सैंपल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरीनाग के द्वारा पिछले दो सप्ताह के भीतर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 1800 लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों द्वारा जगह-जगर कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि प्रतिदिन ग्रामीण और नगर क्षेत्र में सैंपल लिये जा रहे हैं.
मंगलवार को बेरीनाग में 275 लोगों का सैंपल लिया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि नगर के सभी वार्डोx में कैम्प लगाकर लोगों का सैंपल लिया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.