देहरादून: प्रदेश की 70 विधानसभाओं के भ्रमण पर निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की विधानसभा सल्ट पहुंचे. जहां उन्होंने दिवंगत विधायक सुरेंद्र जीना के बेटे प्रतीक जीना कa शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा देश में विकास कार्यों की बदौलत भाजपा शीर्ष पर पहुंची है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल रणनीति और दूरदर्शिता के कारण आज भारत विश्व में अलग पहचान बनाने में सफल हुआ है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के तहत आज सल्ट विधानसभा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि सल्ट क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के कर्मठ सिपाही और तेज तर्रार नेता स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना ने जो सपने देखें थे, उनको पूरा करने का दयित्व अब भजपा पर है.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब
उन्होंने कहा कि कोरोना ने बेशक एक चमकता सितारा हमसे छीन लिया, लेकिन आज जीना के सपनों को साकार करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. वह हमेशा सड़क से लेकर सदन तक जन हित के मुद्दों पर अक्रामक रहे.
पढ़ें- बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बंशीधर भगत ने कहा कि देश में चल रही विकास योजनाओं में उत्तराखंड में बन रही आल वेदर रोड अहम है, जो राज्य के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व मे एक अगल पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना, धारा 370 व 35A हटाना, तीन तलाक सहित अनेकों असंभव कार्य नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ही संभव हो सके हैं.
पढ़ें- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी
केंद्र की मोदी सरकार ने उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य किये हैं. केंद्र सरकार ने 12 सौ करोड़ की लागत से देवभूमि उत्तराखंड के चारधाम को जोड़ने के लिए ऑल वेदर रोड का कार्य प्रगति पर है. जिससे भविष्य में उत्तराखंड में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा.