ETV Bharat / state

पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियों में जुटी BJP, इन जिले के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी - पीएम मोदी की चुनावी रैली

4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून आ रहे हैं. यहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है.

bjp-start-preparations-for-pm-modis-election-program-in-dehradun
पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियों में जुटी BJP
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारियों को देखते हुए 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक चुनावी रैली (election rally) को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के चुनौती रैली कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए देहरादून, हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पीएम मोदी की चुनावी रैली आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (State President Madan Kaushik) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) जैसे बड़े नेताओं ने बैठक कर तैयारियों को भव्य बनाने के लिए पार्टी कर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही देहरादून प्रदेश कार्यालय में विस्तृत रणनीति कार्य योजना पर भी चर्चा की गई.

पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियों में जुटी BJP

पढ़ें-पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित

पीएम की चुनावी रैली के लिए तीन स्थानों के चयन पर मंथन: 4 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली के भव्य आयोजन कार्यक्रम के लिए देहरादून के तीन बड़े स्थलों का चयन किया जा रहा है. संभवत: यह चुनावी रैली देहरादून के परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) या भारतीय वन अनुसंधान एफआरआई में आयोजित हो सकती है. परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के चलते बाध्यता आ सकती है. ऐसे में एफआरआई में ही कार्यक्रम करवाने की चर्चा हो रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड का रण: 2022 में फिर चलेगा मोदी मैजिक? युवा बोले- अब धुंधला पड़ रहा PM का 'करिश्मा'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए इस चुनावी रैली में लाखों की भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद है. उसी को देखते हुए बड़े से बड़े कार्यक्रम स्थल का चयन करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

उत्तराखंड को लेकर पीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित होने वाली चुनावी रैली में कई घोषणाएं कर सकते हैं. 5 साल पहले 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड, केदारनाथ पूरा निर्माण जैसे कई विकास कार्य परियोजनाओं की घोषणा की थी, जो वर्तमान में भी क्रियान्वित हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी चुनाव को देखते हुए इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा पीएम मोदी की चुनावी रैली के अलावा कुछ विकास कार्य योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.

अपने शीर्ष नेताओं को कार्यक्रमों में बुलाने से घबराती है कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को अपने शीर्ष नेताओं के उतराखंड आगमन पर अपना माहौल बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो जाता है, इसीलिये वह अपने राष्ट्रीय नेताओं को उत्तराखंड में आमंत्रित नहीं करते हैं. भाजपा में स्थानीय नेताओं पर विश्वास न होने के कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को खुद की चिन्ता करने की जरूरत है. वर्तमान में कांग्रेस घबराई हुई है और बेचैनी के चलते उसे कुछ सूझ नहीं रहा है. कांग्रेस की हालत यह है कि ढाई साल से वह अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पायी है.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की यादगार तस्वीरें

प्रदेश स्तर पर नेता अपने राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने में हमेशा परहेज करते हैं, क्योंकि उनको बुलाने से नफा नुकसान का आकलन भी पहले किया जाता है. उन्हें लगता है कि कहीं लेने के देने न पड़े और ऐसा पहले कई बार घटित हो चुका है, जब उसके बड़े नेता रैली करने गये तो खमियाजा उठाना भी पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा की चिन्ता की जरुरत नहीं है. भाजपा के पास देश और दुनिया का मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है और यह हमारे लिए गौरव का विषय है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद गुटबाजी से जूझ रही है और कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. भाजपा सेवा कार्यों और विकास के बूते मैदान में है और इस बार भी युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मजबूती से मैदान में है.

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा 2022 चुनाव की तैयारियों को देखते हुए 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक चुनावी रैली (election rally) को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के चुनौती रैली कार्यक्रम को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए देहरादून, हरिद्वार और टिहरी गढ़वाल के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पीएम मोदी की चुनावी रैली आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (State President Madan Kaushik) और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) जैसे बड़े नेताओं ने बैठक कर तैयारियों को भव्य बनाने के लिए पार्टी कर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही देहरादून प्रदेश कार्यालय में विस्तृत रणनीति कार्य योजना पर भी चर्चा की गई.

पीएम मोदी की चुनावी रैली की तैयारियों में जुटी BJP

पढ़ें-पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा तय, चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे जनसभा को संबोधित

पीएम की चुनावी रैली के लिए तीन स्थानों के चयन पर मंथन: 4 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली के भव्य आयोजन कार्यक्रम के लिए देहरादून के तीन बड़े स्थलों का चयन किया जा रहा है. संभवत: यह चुनावी रैली देहरादून के परेड ग्राउंड (Dehradun Parade Ground) या भारतीय वन अनुसंधान एफआरआई में आयोजित हो सकती है. परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के चलते बाध्यता आ सकती है. ऐसे में एफआरआई में ही कार्यक्रम करवाने की चर्चा हो रही है.

पढ़ें- उत्तराखंड का रण: 2022 में फिर चलेगा मोदी मैजिक? युवा बोले- अब धुंधला पड़ रहा PM का 'करिश्मा'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए इस चुनावी रैली में लाखों की भीड़ उमड़ने की पूरी उम्मीद है. उसी को देखते हुए बड़े से बड़े कार्यक्रम स्थल का चयन करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

उत्तराखंड को लेकर पीएम कर सकते हैं बड़ी घोषणाएं: उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में आयोजित होने वाली चुनावी रैली में कई घोषणाएं कर सकते हैं. 5 साल पहले 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल वेदर रोड, केदारनाथ पूरा निर्माण जैसे कई विकास कार्य परियोजनाओं की घोषणा की थी, जो वर्तमान में भी क्रियान्वित हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी चुनाव को देखते हुए इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा पीएम मोदी की चुनावी रैली के अलावा कुछ विकास कार्य योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.

अपने शीर्ष नेताओं को कार्यक्रमों में बुलाने से घबराती है कांग्रेस: प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को अपने शीर्ष नेताओं के उतराखंड आगमन पर अपना माहौल बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो जाता है, इसीलिये वह अपने राष्ट्रीय नेताओं को उत्तराखंड में आमंत्रित नहीं करते हैं. भाजपा में स्थानीय नेताओं पर विश्वास न होने के कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए कौशिक ने कहा कि कांग्रेस को खुद की चिन्ता करने की जरूरत है. वर्तमान में कांग्रेस घबराई हुई है और बेचैनी के चलते उसे कुछ सूझ नहीं रहा है. कांग्रेस की हालत यह है कि ढाई साल से वह अपने अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर पायी है.

पढ़ें- पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की यादगार तस्वीरें

प्रदेश स्तर पर नेता अपने राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने में हमेशा परहेज करते हैं, क्योंकि उनको बुलाने से नफा नुकसान का आकलन भी पहले किया जाता है. उन्हें लगता है कि कहीं लेने के देने न पड़े और ऐसा पहले कई बार घटित हो चुका है, जब उसके बड़े नेता रैली करने गये तो खमियाजा उठाना भी पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा की चिन्ता की जरुरत नहीं है. भाजपा के पास देश और दुनिया का मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है और यह हमारे लिए गौरव का विषय है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद गुटबाजी से जूझ रही है और कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. भाजपा सेवा कार्यों और विकास के बूते मैदान में है और इस बार भी युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मजबूती से मैदान में है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.