देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर फीस को लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी (arbitrariness of private schools on fees) के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता रविंद्र जुगरान (BJP spokesperson Ravindra Jugran) ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल सभी नियम कायदों को ठेंगा दिखाकर जनता से 3-3 महीने की एडवांस फीस (private school advance fee) वसूलकर लूट-खसोट में जुटे हैं और सरकारी तंत्र मूकदर्शक बना बैठा है.
भाजपा नेता जुगरान ने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर सत्ता में इसलिए काबिज किया, ताकि प्रदेश हित में कार्य किए जाएं. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है. लेकिन शासन-प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. जुगरान ने कहा कि जनहित के मद्देनजर उन्होंने इस गंभीर मसले को लेकर अपनी ओर से शिकायत पत्र अपर गृह सचिव (Additional Home Secretary) और अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) राधा रतूड़ी को दिया है.
भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान के मुताबिक, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग और संबंधित सेक्शन सहित अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने निजी स्कूल संचालकों के साथ की बैठक, इन मामलों के लेकर दिए सख्त निर्देश
एडवांस फीस से मोटा ब्याज का धंधाः भाजपा प्रवक्ता जुगरान ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से अभिभावकों का शोषण कर एक साथ तीन-तीन महीने की स्कूल फीस वसूली जा रही है. वह एक गंभीर विषय है. स्कूल एक साथ 3 महीने की फीस वसूल कर बैंकों से मोटा ब्याज कमाने का खेल खेलता है. जुगरान ने कहा कि क्या कभी सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी को एक साथ 3 माह का वेतन एडवांस में मिलता है, तो फिर निजी स्कूल एक साथ 3 महीनों की फीस क्यों वसूल कर रहे हैं. यह अपने आप में बड़ा गोरखधंधा है. जिसका सरकार को तत्काल संज्ञान लेते हुए जनता को राहत देनी होगी.