ETV Bharat / state

भाजपा ने 70 विधानसभाओं में रवाना किए विस्तारक, अध्यक्ष ने दिखाई वाहनों को हरी झंडी

Uttarakhand BJP लोकसभा चुनावों की रणनीति को अंजाम देने के लिए भाजपा ने विधानसभा स्तर पर विस्तारकों की जिम्मेदारी तय कर दी है. सभी विस्तारक आगामी महीनों में पूर्णकालिक भूमिका में संगठन की चुनावी रणनीति और कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वयक का काम करेंगे.

Uttarakhand BJP
उत्तराखंड भाजपा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2024, 10:53 PM IST

भाजपा ने 70 विधानसभाओं में रवाना किए विस्तारक

देहरादूनः बलबीर रोड स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी 70 विधानसभा के लिए नियुक्त विस्तारकों को आवश्यक निर्देश देते हुए हर झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इस दौरान सभी विस्तारकों को शुभकामना देते हुए उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लक्ष्य पर जुटने का आह्वान किया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ये सभी विस्तारक आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय बनाने का काम करेंगे. साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से मंडल एवं बूथ स्तर पर जनता के मध्य पहुंचाने में जुटेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के पक्ष में माहौल निर्माण को लेकर इन सभी विस्तारकों को हाल ही में काशीपुर में प्रशिक्षण भी दिया गया है. जहां इन्हें पार्टी के सैद्धांतिक, वैचारिक एवं सांगठनिक पक्षों को लेकर विस्तृत जानकारी देकर चुनावी रणनीति की धरातल पर उतारने की तकनीकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा की इस हफ्ते 2 बड़ी बैठकें, CM समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे शामिल

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत चुनावों की भांति विस्तारक सांगठनिक रचना के दृष्टिगत वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी पार्टी के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो पूर्णकालिक विस्तारक की भूमिका में आगामी 5 महीने या चुनावी प्रक्रिया तक संबंधित विधानसभा में कार्यरत रहेंगे. विधानसभाओं की भौगोलिक विषमताओं, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में दूरदराज के बूथों तक कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से संपर्क के लिए इन्हें वाहन समेत तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अपने प्रवास के दौरान सभी विस्तारक जमीनी स्तर पर संवाद स्थापित करते हुए पार्टी की रणनीति को अंजाम देने में महत्वपूर्ण सहभागिता करेंगे.

भाजपा ने 70 विधानसभाओं में रवाना किए विस्तारक

देहरादूनः बलबीर रोड स्थित भाजपा पार्टी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने सभी 70 विधानसभा के लिए नियुक्त विस्तारकों को आवश्यक निर्देश देते हुए हर झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इस दौरान सभी विस्तारकों को शुभकामना देते हुए उन्होंने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लक्ष्य पर जुटने का आह्वान किया.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि ये सभी विस्तारक आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय बनाने का काम करेंगे. साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से मंडल एवं बूथ स्तर पर जनता के मध्य पहुंचाने में जुटेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के पक्ष में माहौल निर्माण को लेकर इन सभी विस्तारकों को हाल ही में काशीपुर में प्रशिक्षण भी दिया गया है. जहां इन्हें पार्टी के सैद्धांतिक, वैचारिक एवं सांगठनिक पक्षों को लेकर विस्तृत जानकारी देकर चुनावी रणनीति की धरातल पर उतारने की तकनीकी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा की इस हफ्ते 2 बड़ी बैठकें, CM समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे शामिल

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत चुनावों की भांति विस्तारक सांगठनिक रचना के दृष्टिगत वर्तमान लोकसभा चुनाव के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है. यह सभी पार्टी के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं जो पूर्णकालिक विस्तारक की भूमिका में आगामी 5 महीने या चुनावी प्रक्रिया तक संबंधित विधानसभा में कार्यरत रहेंगे. विधानसभाओं की भौगोलिक विषमताओं, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में दूरदराज के बूथों तक कार्यकर्ता एवं मतदाताओं से संपर्क के लिए इन्हें वाहन समेत तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. अपने प्रवास के दौरान सभी विस्तारक जमीनी स्तर पर संवाद स्थापित करते हुए पार्टी की रणनीति को अंजाम देने में महत्वपूर्ण सहभागिता करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.