देहरादूनः कथित हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. उत्तराखंड में कांग्रेस मामले को लेकर मौन सत्याग्रह निकाल रही है. जिसे लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने हाथरस मामले में धार्मिक और जातीय उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही पूछा है कि हाथरस पर हो-हल्ला कर रहे कांग्रेसी नेता राजस्थान और छत्तीसगढ़ की घटनाओं पर चुप क्यों है? वहीं, हाथरस मामले में कार्रवाई पर सांसद अजय भट्ट ने सीएम योगी की प्रशंसा भी की है.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हाथरस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करने की बात की है. साथ ही मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है. जो दिखाता है कि मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश सरकार इस दुखद व निंदनीय घटना पर कितना संवेदनशील है, लेकिन कुछ पार्टियां लाशों पर राजनीति कर फायदा उठाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध
देवेंद्र भसीन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल घटना की आड़ में जातीय अलगाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि, हाथरस घटना की आड़ में दंगे भड़काने की साजिश का भी खुलासा हुआ है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि हाथरस को लेकर कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ जहां इस प्रकार की घटनाएं हुई है. उन पर मामलों में चुप क्यों हैं? वे हाथरस की तरह जयपुर और छत्तीसगढ़ क्यों नहीं जाते.
हाथरस कांड के बाद चौतरफा घिरी योगी सरकार के पक्ष पर बीजेपी सांसद अजय भट्ट भी कूद चुके हैं. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने के बहाने कांग्रेस पार्टी के नेता पिकनिक मनाने के लिए हाथरस पहुंच रहे हैं. जबकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में कड़ी कार्रवाई की है.