ETV Bharat / state

उत्तराखंड ने लिखी विकास की नई गाथा, अटल जी के सपनों के प्रदेश को संवार रहे PM मोदी: नड्डा - रघुनाथ सिंह चौहान

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वर्चुअल माध्यम से बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं. बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस वर्चुअल संवाद में जुड़े हैं.

dehradun
dehradun
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 3:14 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वर्चुअल माध्यम से बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं. वहीं बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी अहम मान रही है.

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने शुरू से ही उत्तराखंड की स्थापना का समर्थन किया. उत्तराखंड का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और इसे संवारने का काम हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. यह भाजपा ही थी, जो संघर्ष के दिनों में भी उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बना है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

गौर हो कि उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. 29 सितंबर (बुधवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में मौजूद बीजेपी के 2,265 शक्ति केंद्रों पर एक साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं. बीजेपी की शक्ति केंद्र की भूमिका चुनाव में अहम मानी जाती है. इसलिए इनका नाम भी शक्ति केंद्र रखा गया है. क्योंकि, बीजेपी में सत्ता की चाभी चुनाव जीतकर हासिल होती है और चुनाव को जीतने में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों का बड़ा हाथ है. इन्हीं के माध्यम से ही बीजेपी का चुनाव तंत्र इतना मजबूत है.

पढ़ें-सपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ठोकी ताल, राजपूतों और ब्राह्मणों को 27% आरक्षण का रखा लक्ष्य

पार्टी के आगे बंपर कार्यक्रमः प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की ओर से संगठन की छोटी से छोटी इकाई को भी ध्यान में रखते हुए लगातार संवाद किया जा रहा है. लगातार कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि जल्द ही प्रदेश में बुद्धिजीवी लोगों का एक सम्मेलन होने वाला है. जिनकी संख्या 50 से ज्यादा होगी.

मदन कौशिक ने बताया कि आगे केंद्रीय नेताओं के लगातार कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय किए गए हैं. अगले कुछ महीनों में पार्टी के ये तमाम कार्यक्रम पूरे जोश और जुनून के साथ किए जाएंगे. जिससे उत्तराखंड में बीजेपी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः हरक के 'नालायक' बयान पर बोले दुष्यंत- परिवार के 'उदंडी बालक' को लगाएंगे डांट

चुनावी मोड में भाजपाः डोईवाला विधानसभा से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी जेपी नड्डा के इस वर्चुअल संबोधन में जुड़े. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सभी शक्ति केंद्रों को वर्चुअली संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. त्रिवेंद्र ने कहा कि अब पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

मीडिया पर फोड़ा ठीकराः वहीं, मंत्री हरक सिंह रावत के 'नालायक' वाले बयान के प्रश्न पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने मीडिया के सिर ही ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि मीडिया हरक सिंह रावत के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है: मोहन भागवत

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी लिया भागः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां अब तेज हो गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर के साथ ही अल्मोड़ा में भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वर्चुअल बैठक के दौरान अल्मोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित सभी मंडलों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान नड्डा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

इस मौके पर अल्मोड़ा विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार 60 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले दिनों में बीजेपी के कार्यों को लेकर वॉल पेंटिंग की जाएगी. साथ ही प्रबुद्ध संगोष्ठी और सैनिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

क्या होते हैं शक्ति केंद्रः बीजेपी अपने नेटवर्क यानी कार्यकर्ताओं के तंत्र को कुछ इस तरह से समाज में स्थापित करती है कि उसका उद्देश्य और मकसद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना होता है. इसी के चलते मतदान को ध्यान में रखते हुए हर एक बूथ में मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने की जिम्मेदारी एक कार्यकर्ता को दी जाती है. एक पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने में मौजूद मतदाता की जिम्मेदारी उस पन्ना प्रमुख की होती है. इसी तरह से पन्ना प्रमुख के ऊपर बूथ अध्यक्ष होता है, जो कि पूरे बूथ की जिम्मेदारी संभालता है और पांच से छह बूथों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जाता है.

इन्हीं शक्ति केंद्रों के माध्यम से जिला और राज्य स्तर तक बीजेपी अपनी रीति-नीति के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी को धरातल पर उतारती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी की संगठनात्मक प्रक्रिया के अनुसार पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति और शक्ति केंद्रों को मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूद 11,235 बूथ और बूथ के ऊपर 2,265 शक्ति केंद्र और उनके ऊपर 252 मंडल और फिर 14 संगठन के जिले यह बीजेपी संगठन की रचना है.

देहरादूनः प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वर्चुअल माध्यम से बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं. वहीं बीजेपी शक्ति केन्द्र संयोजकों और प्रभारियों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी अहम मान रही है.

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने शुरू से ही उत्तराखंड की स्थापना का समर्थन किया. उत्तराखंड का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया और इसे संवारने का काम हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं. यह भाजपा ही थी, जो संघर्ष के दिनों में भी उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, भारतीय जनता पार्टी की कार्य संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बना है.

त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

गौर हो कि उत्तराखंड में आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बीजेपी लगातार अपनी तैयारियों में जुटी है. 29 सितंबर (बुधवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में मौजूद बीजेपी के 2,265 शक्ति केंद्रों पर एक साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़े हैं. बीजेपी की शक्ति केंद्र की भूमिका चुनाव में अहम मानी जाती है. इसलिए इनका नाम भी शक्ति केंद्र रखा गया है. क्योंकि, बीजेपी में सत्ता की चाभी चुनाव जीतकर हासिल होती है और चुनाव को जीतने में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्रों का बड़ा हाथ है. इन्हीं के माध्यम से ही बीजेपी का चुनाव तंत्र इतना मजबूत है.

पढ़ें-सपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ठोकी ताल, राजपूतों और ब्राह्मणों को 27% आरक्षण का रखा लक्ष्य

पार्टी के आगे बंपर कार्यक्रमः प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की ओर से संगठन की छोटी से छोटी इकाई को भी ध्यान में रखते हुए लगातार संवाद किया जा रहा है. लगातार कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया कि जल्द ही प्रदेश में बुद्धिजीवी लोगों का एक सम्मेलन होने वाला है. जिनकी संख्या 50 से ज्यादा होगी.

मदन कौशिक ने बताया कि आगे केंद्रीय नेताओं के लगातार कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम तय किए गए हैं. अगले कुछ महीनों में पार्टी के ये तमाम कार्यक्रम पूरे जोश और जुनून के साथ किए जाएंगे. जिससे उत्तराखंड में बीजेपी संगठन को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः हरक के 'नालायक' बयान पर बोले दुष्यंत- परिवार के 'उदंडी बालक' को लगाएंगे डांट

चुनावी मोड में भाजपाः डोईवाला विधानसभा से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी जेपी नड्डा के इस वर्चुअल संबोधन में जुड़े. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सभी शक्ति केंद्रों को वर्चुअली संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. त्रिवेंद्र ने कहा कि अब पार्टी चुनावी मोड में आ गई है. केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

मीडिया पर फोड़ा ठीकराः वहीं, मंत्री हरक सिंह रावत के 'नालायक' वाले बयान के प्रश्न पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने मीडिया के सिर ही ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कि मीडिया हरक सिंह रावत के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है.

ये भी पढ़ेंः हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलता है: मोहन भागवत

विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी लिया भागः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां अब तेज हो गयी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश भर के साथ ही अल्मोड़ा में भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. वर्चुअल बैठक के दौरान अल्मोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित सभी मंडलों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान नड्डा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.

इस मौके पर अल्मोड़ा विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार 60 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है. आने वाले दिनों में बीजेपी के कार्यों को लेकर वॉल पेंटिंग की जाएगी. साथ ही प्रबुद्ध संगोष्ठी और सैनिक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

क्या होते हैं शक्ति केंद्रः बीजेपी अपने नेटवर्क यानी कार्यकर्ताओं के तंत्र को कुछ इस तरह से समाज में स्थापित करती है कि उसका उद्देश्य और मकसद चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना होता है. इसी के चलते मतदान को ध्यान में रखते हुए हर एक बूथ में मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने की जिम्मेदारी एक कार्यकर्ता को दी जाती है. एक पोलिंग बूथ पर मौजूद वोटर लिस्ट के हर एक पन्ने में मौजूद मतदाता की जिम्मेदारी उस पन्ना प्रमुख की होती है. इसी तरह से पन्ना प्रमुख के ऊपर बूथ अध्यक्ष होता है, जो कि पूरे बूथ की जिम्मेदारी संभालता है और पांच से छह बूथों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र बनाया जाता है.

इन्हीं शक्ति केंद्रों के माध्यम से जिला और राज्य स्तर तक बीजेपी अपनी रीति-नीति के साथ इलेक्शन स्ट्रेटजी को धरातल पर उतारती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि बीजेपी की संगठनात्मक प्रक्रिया के अनुसार पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति और शक्ति केंद्रों को मिलाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूद 11,235 बूथ और बूथ के ऊपर 2,265 शक्ति केंद्र और उनके ऊपर 252 मंडल और फिर 14 संगठन के जिले यह बीजेपी संगठन की रचना है.

Last Updated : Sep 29, 2021, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.