देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी अपने आप को अब मैनुअल से डिजिटल की ओर लेकर जा रही है. भारतीय जनता पार्टी मैनुअल कमेटियों के गठन के साथ-साथ इसे ऑनलाइन भी कर रही है. उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सरल एप के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ एक एप के जरिए कनेक्ट कर रही है. जिसके जरिये आसासी ने कार्यकर्ताओं से जुड़ा जा सके. इसके साथ ही इसके जरिये किसी भी संदेश को आसानी से एक जगह बैठकर कई दूसरी जगहों पर पहुंचाया जा सकता है.
30 मार्च तक पूरा होगा भाजपा का बूथस्तर कमेटी गठन का कार्य: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को रिफॉर्म किया है. जिलों की कई इकाइयों का विस्तारीकरण हुआ है. वहीं मोर्चा और बूथों पर भी नई टीमें गठित की गई हैं. उत्तराखंड में संगठन को रिसफल करने के लिए भाजपा इन दिनों युद्ध स्तर पर जुटी हुई है. पार्टी संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया 1 मार्च से प्रदेश भर में नई कार्यकारिणी के गठन का अभियान शुरू किया गया है. इसे 30 मार्च तक पूरा कर दिया जाएगा. जिसमें हर एक बूथ पर 11 लोगों की कमेटी बनाई जा रही है. जिनके अलग-अलग काम होंगे. हर एक ग्रुप पर तकरीबन 30 से 40 लोगों की एक कमेटी भाजपा तैयार कर रही है.
पढे़ं- उत्तराखंड में लोकायुक्त मामले पर सरकारों ने साधी चुप्पी, विपक्ष ने बुलंद की आवाज
मैन्युअल से डिजिटल की ओर शिफ्ट हुई भाजपा: इसके अलावा उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी मैनुअल कमेटियों के गठन के साथ-साथ इसे ऑनलाइन भी करेगी. आदित्य कोठारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सरल एप के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ एक एप के जरिए कनेक्ट करेगी. जिस तरह से आज के दौर में तकनीकी का हमारे जीवन और समाज में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है, उसी तरह संगठन में भी ये बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. संगठन भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए मैनुअल के साथ-साथ इसका डिजिटलाइजेशन भी कर रहा है.
पार्टी के हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को उसकी जिम्मेदारियों के आधार पर इस एप में रजिस्टर्ड किया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को एप के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट किया जाएगा. इसके जरिए देशभर के कार्यकर्ता किसी अन्य कार्यकर्ता से जुड़ सकते हैं. वह इस एप के जरिए अपने दिए हुए कार्यों के साथ-साथ अपनी कई तरह की गतिविधियों को देख सकते हैं.
पढे़ं-अचानक गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएम धामी, बोले- स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी बहुत कुछ करना है बाकी
खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने खुद ही बड़ा खुलासा करते हुए कहा मैन्युअल सूची भेजने में 20 से 25% तक फेक जानकारी आती थी. अब ऑनलाइन व्यवस्था बनाने से इस पर रोक लग सकेगी. उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन होने से समस्त कार्यकर्ताओं की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जायेगी, जिससे फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा.