देहरादूनः बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन स्तर की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल संबोधित किया. बैठक में पार्टी की रणनीतियों के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को टास्क दिए गए.
बीजेपी संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि यह बैठक संगठन की इंटरनल बैठक थी. संगठन निरंतर कार्यशील रहता है. समय-समय पर सांसद विधायकों और मंत्रियों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है, जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है. बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से कौन जाएगा राज्यसभा? BJP ने 10 नामों की सूची हाईकमान को भेजी, ये हैं प्रबल दावेदार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 8 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में उनके जनकल्याणकारी कार्यों को भी सामने रखा गया. यह बैठक देहरादून बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई. जिसमें सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून के सभी विधायक, मेयर और बीजेपी के कई कार्यकर्ता शामिल रहे.