देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 की तैयारी लगभग शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एकदिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में 27 अगस्त यानी कल उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. उनका पूरा कार्यक्रम हरिद्वार में रहेगा. हरिद्वार में वह भाजपा कोर ग्रुप की बैठक के साथ ही 'मन की बात' सहित कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
रविवार सुबह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, उसके बाद वह हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में वृक्षारोपण करेंगे. इसके बाद 174 बूथ संख्या पर 'मन की बात' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के 'वसुधैव कुटुंबकम' कार्यक्रम में प्रतिभा करेंगे. साथ ही वहां मौजूद छात्र और छात्राओं को भी संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा का पूरा कार्यक्रम आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार के उन स्थानों पर जहां से वह हिंदुत्व का संदेश दे सकेंगे.
-
Dehradun, Uttarakhand | BJP National President JP Nadda will listen to Prime Minister Narendra Modi's 'Mann Ki Baat' program tomorrow in Haridwar: Uttarakhand BJP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Dehradun, Uttarakhand | BJP National President JP Nadda will listen to Prime Minister Narendra Modi's 'Mann Ki Baat' program tomorrow in Haridwar: Uttarakhand BJP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023Dehradun, Uttarakhand | BJP National President JP Nadda will listen to Prime Minister Narendra Modi's 'Mann Ki Baat' program tomorrow in Haridwar: Uttarakhand BJP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 26, 2023
इसके बाद नड्ड दोपहर लगभग 3 बजे हरिद्वार के एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम सांसद मौजूद रहेंगे. वहीं, अपने तमाम कार्यक्रमों को खत्म करने के बाद शाम को हरिद्वार हर की पैड़ी स्थित मां गंगा की आरती में भी प्रतिभागी करेंगे. यहां पर वह गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद रात लगभग 9:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में बाढ़ पीड़ितों ने समीक्षा बैठक में किया हंगामा, नगर आयुक्त को सुनाई खरी-खोटी, मेयर भी बरसीं
गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट इस बार बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के हरिद्वार जिले में खराब प्रदर्शन पर सबक लेते हुए हरिद्वार में अपनी रणनीति को और मजबूत करने की कवायद शुरू कर रही है.