सहसपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहसपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर के समर्थन में सेलाकुई बाजार में डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर सहित भाजपा के आला नेता और कार्यकर्ताओं भी डोर टू डोर कैंपेनिंग करते नजर आए. इसके बाद जेपी नड्डा ने रोड शो भी किया. नड्डा दो दिन तक प्रदेश में पार्टी का चुनाव प्रचार करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे. दोपहर बाद जेपी नड्डा सहसपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर के समर्थन में सेलाकुई बाजार पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष ने डोर टू डोर कैंपेनिंग करते हुए पार्टी प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर के पक्ष में जनता से वोट डालने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सेलाकुई बाजार में करीब 250 मीटर का रोड शो आधे घंटे में पूरा किया.
ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला
इससे पहले जेपी नड्डा ने शहीद सत्येंद्र चौक पर दीप प्रज्ज्वलित कर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किया और फिर रोड शो किया.