देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में बीजेपी संगठन युद्ध स्तर पर लग गया है. पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार हो रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी आज देहरादून पहुंच चुके हैं. संतोष संघ और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग कई बैठकें करेंगे.
भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है. इसको लेकर भाजपा लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है. इसी रणनीति के तहत बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून पहुंच चुके हैं. देहरादून पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ चार अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे.
समन्वय बैठकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार व डॉ. कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे. भाजपा के साथ होने वाली समन्वय बैठक में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और चारों प्रांतीय महामंत्री उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज यानी बुधवार को आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें पार्टी पदाधिकारियों की कोई भूमिका नहीं होगी. वहीं इसके अलावा कल यानी गुरुवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर चार अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगे. इनमें प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा अन्य टोलियां भी शामिल होंगी. वहीं कुलदीप कुमार ने बताया कि कल शाम बीएल संतोष वापस दिल्ली लौट जाएंगे.