देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल से सांसद अजय भट्ट का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है. ट्विटर अकाउंट के हैक होने के बाद उससे तीन बार ट्वीट भी किया गया. ट्वीट में कुछ गलतों शब्दों का प्रयोग किया गया. सांसद भट्ट के निजी सचिव ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ देहरादून साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
सांसद भट्ट के निजी सचिव की शिकायत पर साइबर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र की जनता से अपील- तबलीगी जमात में शामिल लोगों को ढूंढने में करें मदद
उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम ने बताया कि फिलहाल सांसद भट्ट के ट्विटर अकाउंट के रिकवरी पासवर्ड को जनरेट करने के बाद अकाउंट को सुरक्षित करने की दिशा में कार्य किया गया.
एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि साइबर टीम अज्ञात हैकर को ट्रेस कर रही है, जिसके बाद हैकर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.