ऋषिकेश: विधानसभा चुनावों की तिथि घोषित होने के साथ ही चुनाव का महासंग्राम तेज हो गया है. यही वजह है कि नरेंद्र नगर की सीट से भाजपा के वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल ने जहां अपने विकास कार्यों को लेकर दावेदारी ठोकी है, वहीं पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने भी यहीं से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
तीन बार नरेंद्र नगर सीट से चुनाव जीत चुके हैं सुबोध उनियाल: नरेंद्र नगर सीट से वर्तमान विधायक और सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. 2007 में उनको यूकेडी के प्रत्याशी रहे ओम गोपाल रावत ने महज 4 वोटों से पराजित कर दिया था. हालांकि सुबोध उनियाल को उत्तराखंड के बड़े और तेज तर्रार नेताओं में जाना जाता है. उत्तराखंड बनने के बाद अभी तक चार बार हो चुके विधानसभा चुनाव में तीन बार वह नरेंद्र नगर से विधायक बन चुके हैं. इस वजह से भाजपा से टिकट की दावेदारी करने में वह सबसे आगे हैं.
ओमगोपाल ने कहा- टिकट भाजपा से मिले या नहीं चुनाव जरूर लड़ेंगे: वहीं दूसरी ओर नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से चुनाव की ताल ठोक चुके ओम गोपाल रावत तैयारियों में जुटे हुए हैं. ओम गोपाल जनसभा में एलान कर चुके हैं की चाहे भाजपा से उनको टिकट मिले या न मिले लेकिन वे नरेंद्र नगर विधानसभा सीट का चुनाव लड़ेंगे. ओम गोपाल रावत नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि उनको सिर्फ एक ही बार जीत हासिल हुई है. उन्होंने सुबोध उनियाल को 2007 में कांटे की टक्कर में 4 वोटों से हराया था. वहीं 2017 विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी ओम गोपाल रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए सुबोध उनियाल को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि उन्होंने इस बार भी भाजपा से टिकट की दावेदारी कर दी है. लेकिन अब देखना होगा कि पार्टी किसको अपना उम्मीदवार बनाती है.
ये भी पढ़ें - TSR Inside Story: कहीं ये तो नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने की वजह !
कैसा रहा था पिछला चुनाव? : पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुबोध उनियाल को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद भाजपा से बागी होकर ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव मैदान में कूद गए थे. पूरे चुनाव की गहमागहमी के बाद रिजल्ट भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल के पक्ष में गया और उन्होंने ओम गोपाल रावत को 4972 मतों से हरा दिया था. वहीं कांग्रेस की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हिमांशु बिजल्वाण तीसरे स्थान पर रहे थे.
जानिए किसको कितने मिले थे वोट: नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में कुल 84,441 मतदाता थे. इसमें से कुल 52,545 लोगों ने मतदान किया था. चुनाव में जीत हासिल करने वाले सुबोध उनियाल को 24,104 मत मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे ओम गोपाल रावत को 19,132 मत मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी हिमांशु को 4,328 और यूकेडी के प्रत्याशी सरदार सिंह ने 3,314 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा तीन अन्य लोग भी चुनाव मैदान में उतरे थे जिनको क्रमशः 427, 417 और 260 वोट मिले थे.
नरेंद्र नगर विधानसभा सीट में कितने हैं मतदाता : नरेंद्र नगर विधानसभा सीट में इस बार मतदाताओं की संख्या 91,112 है. इनमें से ढालवाला और मुनि की रेती में लगभग 22,000 मतदाता हैं जो जीत और हार में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इन क्षेत्रों में सुबोध उनियाल की अच्छी पकड़ बताई जाती है.
ये भी पढ़ें - 21 जनवरी को होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक, उत्तराखंड के प्रत्याशियों की सूची हो सकती है जारी
मंत्री रहते हुए सुबोध उनियाल ने ये कार्य किए: नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक और सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल की कुछ उपलब्धियां ऐसी हैं जिन्हें बड़ा माना जा रहा है. इसमें मुख्यतः मुनि की रेती में जानकी सेतु मोटर पुल का निर्माण के अलावा नरेंद्र नगर में कृषि मंडी जिसका वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज के रूप में प्रयोग हो रहा है. लॉ कालेज को स्वीकृति मिलने के साथ ही उनके द्वारा गजा को तहसील और पाव की देवी को उप तहसील बनाने के अलावा अन्य कई कार्य भी शामिल हैं.