विकासनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में जाने से पहले मंत्री और विधायक सरकार की योजनाओं और घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटे हुऐ है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका लाभ मिल सकें. गुरुवार को विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने दिनकर विहार क्षेत्र में करीब 55 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे नलकूप का भूमि पूजन का शिलान्यास किया.
विकासनगर की बाबूगढ़ ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाला यह क्षेत्र अब नगर पालिका क्षेत्र में है. यहां पर जनसख्या बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराने लगा था. लोगों काफी समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे. इसीलिए यहां पर नलकूप की व्यवस्था की जा रही है. ताकि क्षेत्र वासियों की पानी की समस्या से दो चार न होना पड़े.
पढ़ें- पुलिस के नए फरमान ने पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ाईं, मसूरी जाने से पहले पढ़ें पूरी खबर
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. जीवनगढ़ क्षेत्र में 65 करोड़ की पेयजल योजनाओं पर तीव्र गति से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकास नगर को मॉडल सिटी बनाए जाने की कवायद जारी है. उन्होंने बताया कि करीब 247 करोड़ की योजना भी जल्द ही धरातल पर होगी.