ETV Bharat / state

हरक सिंह को लेकर नरम पड़े दलीप रावत के तेवर, कहा- हरक का नहीं गलत कामों का है विरोध - नरम पड़े दलीप रावत के तेवर

उत्तराखंड में हरक सिंह रावत और लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह के बीच छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है. शायद यही कारण है कि दलीप रावत समय-समय पर हरक सिंह रावत को कोसते हुए नजर आते हैं. लेकिन अब इस मामले में दलीप सिंह रावत के तेवर कुछ हल्के पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

Daleep Rawat Targets on Harak Singh Rawat
दलीप और हरक रावत
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 2:36 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में राजनीतिक प्रतिनिधियों की बात करें तो ऐसे कई नेता हैं, जो सीधे तौर पर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं. इन्हीं में से एक दलीप सिंह रावत भी हैं, जो लैंसडाउन से बीजेपी विधायक हैं और हरक सिंह रावत के धुर विरोधी माने जाते हैं. विधायक दलीप पिछले दिनों रावत हरक सिंह रावत पर कार्रवाई को लेकर सरकार को लिख चुके हैं. इतना ही नहीं उनके विभागों और उनकी सीबीआई जांच करने की भी उन्होंने बात की थी. लेकिन अब दलीप सिंह रावत के तेवर पहले के मुकाबले कुछ हल्के पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, लैंसडाउन बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत (Lansdowne BJP MLA Daleep Singh Rawat) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वो हरक सिंह रावत के विरोधी नहीं हैं. न ही उन्होंने कभी हरक सिंह रावत के खिलाफ सीधे तौर पर किसी जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैंने विभाग में उन चर्चित मामलों की जांच के लिए कहा था, जिनको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में जिन मामलों पर विवाद बना हुआ है और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, ऐसे मामलों की जरूर जांच की जानी चाहिए.

हरक सिंह को लेकर नरम पड़े दलीप रावत के तेवर.
ये भी पढ़ेंः दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया 'रंगा सियार', कहा- जनता ने वोटों से धो डाला

बता दें कि लैंसडाउन से जीत की हैट्रिक लगाने वाले महंत दलीप रावत कई मर्तबा हरक सिंह रावत पर जुबानी हमला (Daleep Rawat Targets on Harak Singh Rawat) बोल चुके हैं. भले ही अभी उनके तेवर नरम पड़ गए हों, लेकिन इससे पहले दलीप रावत ऐसे-ऐसे बयान हरक रावत के खिलाफ दे चुके हैं, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा था हरक सिंह रावत खुद को शेर-ए-गढ़वाल बताते थे. हकीकत में वो ये रंगे हुए सियार थे. जनता ने इस बार उन पर वोटों का पानी डाला तो हकीकत सामने आ गई.

देहरादूनः उत्तराखंड में राजनीतिक प्रतिनिधियों की बात करें तो ऐसे कई नेता हैं, जो सीधे तौर पर एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए नजर आते हैं. इन्हीं में से एक दलीप सिंह रावत भी हैं, जो लैंसडाउन से बीजेपी विधायक हैं और हरक सिंह रावत के धुर विरोधी माने जाते हैं. विधायक दलीप पिछले दिनों रावत हरक सिंह रावत पर कार्रवाई को लेकर सरकार को लिख चुके हैं. इतना ही नहीं उनके विभागों और उनकी सीबीआई जांच करने की भी उन्होंने बात की थी. लेकिन अब दलीप सिंह रावत के तेवर पहले के मुकाबले कुछ हल्के पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, लैंसडाउन बीजेपी विधायक दलीप सिंह रावत (Lansdowne BJP MLA Daleep Singh Rawat) ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वो हरक सिंह रावत के विरोधी नहीं हैं. न ही उन्होंने कभी हरक सिंह रावत के खिलाफ सीधे तौर पर किसी जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि मैंने विभाग में उन चर्चित मामलों की जांच के लिए कहा था, जिनको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. ऐसे में जिन मामलों पर विवाद बना हुआ है और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, ऐसे मामलों की जरूर जांच की जानी चाहिए.

हरक सिंह को लेकर नरम पड़े दलीप रावत के तेवर.
ये भी पढ़ेंः दलीप रावत ने 'शेर-ए-गढ़वाल' को बताया 'रंगा सियार', कहा- जनता ने वोटों से धो डाला

बता दें कि लैंसडाउन से जीत की हैट्रिक लगाने वाले महंत दलीप रावत कई मर्तबा हरक सिंह रावत पर जुबानी हमला (Daleep Rawat Targets on Harak Singh Rawat) बोल चुके हैं. भले ही अभी उनके तेवर नरम पड़ गए हों, लेकिन इससे पहले दलीप रावत ऐसे-ऐसे बयान हरक रावत के खिलाफ दे चुके हैं, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा था हरक सिंह रावत खुद को शेर-ए-गढ़वाल बताते थे. हकीकत में वो ये रंगे हुए सियार थे. जनता ने इस बार उन पर वोटों का पानी डाला तो हकीकत सामने आ गई.

Last Updated : Oct 20, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.