ETV Bharat / state

बिशन सिंह चुफाल ने दिल्ली में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात, राजनीतिक स्थितियों पर की चर्चा

डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

bishan-singh-chufal-meets-bjp-national-president-in-delhi
बिशन सिंह चुफाल ने दिल्ली में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाकात
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 6:15 PM IST

देहरादून: राज्य के सत्ता पक्ष के तमाम विधायक लंबे समय से नौकरशाही के रवैये से नाराज नजर आ रहे हैं. इस मामले में कुछ विधायक अधिकारियों की शिकायत भी कर चुके हैं. बावजूद इसके नौकरशाही के रवैये में बदलाव नहीं आया है. अब प्रदेश में नौकरशाही का ये मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने राज्य की राजनीतिक स्थितियों के बारे में चर्चा की.

दरअसल, प्रदेश में सत्तापक्ष के तमाम विधायक लंबे समय से नौकरशाही की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. विधायकों के अनुसार उनके ही क्षेत्र के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. लगातार हो रही उपेक्षा के बाद पिछले कुछ दिनों से विधायक गुपचुप तरीके से इस मामले को लेकर बैठक करने लगे थे. इसी कड़ी में बीते सोमवार को भी नैनीताल में डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में बैठक की गई थी. जिसमें करीब आधा दर्जन विधायक शामिल हुए थे.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

विधायकों की नाराजगी के बाद से ही प्रदेश में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सोमवार को हुई बैठक के बाद इसे और बल मिला. जिसके बाद आज बिशन सिंह चुफाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में उपजे हालातों के साथ ही राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की.

देहरादून: राज्य के सत्ता पक्ष के तमाम विधायक लंबे समय से नौकरशाही के रवैये से नाराज नजर आ रहे हैं. इस मामले में कुछ विधायक अधिकारियों की शिकायत भी कर चुके हैं. बावजूद इसके नौकरशाही के रवैये में बदलाव नहीं आया है. अब प्रदेश में नौकरशाही का ये मामला दिल्ली तक पहुंच गया है. भाजपा के वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने राज्य की राजनीतिक स्थितियों के बारे में चर्चा की.

दरअसल, प्रदेश में सत्तापक्ष के तमाम विधायक लंबे समय से नौकरशाही की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. विधायकों के अनुसार उनके ही क्षेत्र के अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. लगातार हो रही उपेक्षा के बाद पिछले कुछ दिनों से विधायक गुपचुप तरीके से इस मामले को लेकर बैठक करने लगे थे. इसी कड़ी में बीते सोमवार को भी नैनीताल में डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल के नेतृत्व में बैठक की गई थी. जिसमें करीब आधा दर्जन विधायक शामिल हुए थे.

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों की जुबानी, खटीमा और मसूरी गोलीकांड की कहानी

विधायकों की नाराजगी के बाद से ही प्रदेश में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सोमवार को हुई बैठक के बाद इसे और बल मिला. जिसके बाद आज बिशन सिंह चुफाल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में उपजे हालातों के साथ ही राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.