देहरादूनः लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद केंद्र में एक बार फिर मोदी की सरकार बनी है. साथ ही मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. जिसमें उत्तराखंड से हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद प्रदेश में भी बीजेपी संगठन एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी 2 जून को प्रदेश कार्यालय में बैठक करने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज भाग लेंगे.
केंद्र में सरकार का गठन होने के बाद प्रदेश में बीजेपी संगठन सक्रिय है. बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद विभिन्न कार्यों के लिए प्रदेश में गठित विभागों के प्रमुखों और लोकसभा विस्तारकों की एक बैठक आयोजित की जाएगी. ये बैठक दो जून यानि रविवार को दोपहर दो बजे से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. शम्स ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई लोग शामिल होंगे.
ये भी पढे़ंः मोदी के दोबारा PM बनते ही उठा राम मंदिर का मुद्दा, लोगों ने की जल्द निर्माण की मांग
बीजेपी प्रवक्ता शम्स ने पार्टी की लगातार सक्रियता को लेकर कहा कि बीजेपी में कार्य करने वाले ही कार्यकर्ता हैं, जो संगठन की ताकत है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से संगठन की सक्रियता पर कोई असर नहीं पड़ता है. ऐसे में संगठन का कार्य लगाकार जारी रहता है. यही वजह है कि जमीनी स्तर पर बीजेपी का प्रभाव चुनावों में निकलकर सामने आता है.