ETV Bharat / state

किशोर उपाध्याय को टिहरी से उतार सकती है BJP, अफवाह उड़ने पर भड़के दावेदार - BJP leader Dr. Pramod Uniyal

अटकलें लगाई जा रही हैं कि हाल ही में कांग्रेस से निष्कासित किशोर उपाध्याय अगर बीजेपी में शामिल होते हैं तो बीजेपी उनको टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित कर सकती है. ऐसे में टिहरी विधानसभा सीट पर टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

uttarakhand assembly elections 2022
देहरादून
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 9:49 PM IST

देहरादून: कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि किशोर उपाध्याय अगर बीजेपी में शामिल हुए तो उन्हें भाजपा टिहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना सकती है.

इस खबर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टिहरी विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय से तैयारियां कर रहे टिकट के दावेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. दावेदारों का कहना है कि अगर टिहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी बाहरी व्यक्ति को उनके ऊपर थोपती है, तो इसका तीखा विरोध किया जाएगा. बता दें, कुछ दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचे टिहरी जनपद के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपना रोष प्रकट किया था.

वहीं, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और टिकट की दावेदारी कर रहे खेम सिंह चौहान और मीडिया प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पास 5 दावेदार ऐसे हैं, जिन्होंने संगठन में इस विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताई है, जो इस सीट पर बीजेपी की जीत का दम रखते हैं. अगर किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया जाता है, तो इसका तीखा विरोध किया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर बीजेपी अपने खेमे से किसी को टिकट देती है तो सब मिलकर उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

पढ़ें- रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, लैंसडाउन से अनुकृति पर सहमति! कांग्रेस आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट

दरअसल, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के डॉ. प्रमोद उनियाल, खेम सिंह चौहान, मेहरबान सिंह रावत, डॉक्टर धन सिंह नेगी, जीतराम भट्ट और लाखी राम जोशी अपनी दावेदारी जता रहे हैं. लेकिन किशोर उपाध्याय की वायरल खबर के बाद तमाम दावेदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

देहरादून: कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि किशोर उपाध्याय अगर बीजेपी में शामिल हुए तो उन्हें भाजपा टिहरी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बना सकती है.

इस खबर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टिहरी विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय से तैयारियां कर रहे टिकट के दावेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. दावेदारों का कहना है कि अगर टिहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी बाहरी व्यक्ति को उनके ऊपर थोपती है, तो इसका तीखा विरोध किया जाएगा. बता दें, कुछ दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंचे टिहरी जनपद के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपना रोष प्रकट किया था.

वहीं, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और टिकट की दावेदारी कर रहे खेम सिंह चौहान और मीडिया प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पास 5 दावेदार ऐसे हैं, जिन्होंने संगठन में इस विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताई है, जो इस सीट पर बीजेपी की जीत का दम रखते हैं. अगर किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां से टिकट दिया जाता है, तो इसका तीखा विरोध किया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर बीजेपी अपने खेमे से किसी को टिकट देती है तो सब मिलकर उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे.

पढ़ें- रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत, लैंसडाउन से अनुकृति पर सहमति! कांग्रेस आज जारी करेगी दूसरी लिस्ट

दरअसल, टिहरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के डॉ. प्रमोद उनियाल, खेम सिंह चौहान, मेहरबान सिंह रावत, डॉक्टर धन सिंह नेगी, जीतराम भट्ट और लाखी राम जोशी अपनी दावेदारी जता रहे हैं. लेकिन किशोर उपाध्याय की वायरल खबर के बाद तमाम दावेदारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.