देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने पर भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं ने धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया. वहीं, सीएम धामी ने क्षैतिज आरक्षण लागू होने पर महिलाओं को बधाई दी. उन्होंने कहा उत्तराखंड गठन से लेकर वर्तमान तक महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही है. अन्य जगहों के मुकाबले प्रदेश की महिलाओं का जीवन काफी कठिन है.
धामी सरकार द्वारा लाया गया महिला क्षैतिज आरक्षण विधेयक राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद कानून बन गया है. जिसको लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करने के लिए धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. दरअसल, उत्तराखंड में 26 अगस्त 2022 को हाईकोर्ट ने पूर्व में लागू 30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाकर इस मामले में मजबूत पक्ष रखा.
ये भी पढ़ें: Recruitment Scam: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए AE और JE परीक्षा की जांच के आदेश
जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की लगी रोक हटा कर 30 फीसदी क्षैतिज महिला आरक्षण को एक बार फिर हरी झंडी दे दी. जिसके बाद राज्य सरकार ने भी विधानसभा में महिला क्षैतिज आरक्षण बिल पास कर इसको कानूनी रूप दिया है. राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब यह कानून बन गया है.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला आरक्षण लागू होने पर प्रदेश की मातृशक्ति को बधाई दी. उन्होंने कहा उत्तराखंड गठन से लेकर अब तक महिलाओं की भूमिका अग्रणी रही है. साथ ही अन्य जगहों के मुकाबले प्रदेश की महिलाओं का जीवन काफी कठिन है. ऐसे में 30 फीसदी आरक्षण उन महिलाओं का हक है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा राज्य सरकार के इस फैसले से प्रदेश की महिलाओं को लाभ मिलेगा. जिसके लिए प्रदेश की महिलाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार को आभार और धन्यवाद देती हैं.