ETV Bharat / state

BJP महिला मोर्चा ने CM धामी के लिए बनाई नेचुरल राखी, मुस्लिम बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र

author img

By

Published : Aug 21, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:41 PM IST

मसूरी में बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और कोरोना वॉरियर्स को राखी बांधी. साथ ही सीएम धामी को प्राकृतिक राखी भी भेजी. वहीं, रुड़की में मुस्लिम बहनों ने भी रक्षाबंधन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर रक्षा सूत्र बांधा.

raksha bandhan
मसूरी राखी

मसूरी/रुड़कीः बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से मसूरी में 'मेरी राखी पुष्कर धामी को' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार प्राकृतिक राखी मुख्यमंत्री को भेजा. इस दौरान मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने मॉलरोड समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और कोरोना वॉरियर्स को राखी बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की. उधर, रुड़की में आशा कार्यकत्रियों ने कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता को रक्षा सूत्र बांधा. जिसमें मुस्लिम बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बीजेपी महिला मोर्चा की मसूरी अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि 'मेरी राखी पुष्कर सिंह धामी को' के तहत मसूरी से कई महिलाओं ने अपने हाथों से निर्मित प्राकृतिक राखियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजी. साथ ही पुलिस कर्मचारियों के साथ बीजेपी मंडल के कई कार्यकर्ताओं को राखी बांधी गई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से काम करते हुए महिलाओं और लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.

BJP महिला मोर्चा ने CM धामी के लिए बनाई नेचुरल राखी.

ये भी पढ़ेंः बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

पुलिस कर्मियों ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बहनों के महत्व को दर्शाता है. महिलाओं की सुरक्षा करना धर्म और कर्तव्य है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सभी 24 घंटे तैयार हैं. महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. महिलाओं ने राखी बांधकर हमारा मनोबल बढ़ाया है. जबकि, यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आह्वान पर किया गया था.

मुस्लिम बहनों ने भी बांधी राखीः रुड़की में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने आशा वर्करों से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की आशा वर्कर मौजूद रहीं. जिसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं. जिन्हें सचिन गुप्ता ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन कार्यक्रम में थिरके मंत्री गणेश जोशी, भू-कानून पर कही ये बात

सचिन गुप्ता से सम्मान पाकर कई आशा कार्यकर्ता भावुक हो गईं. उनका कहना है कि पहली बार किसी ने उन्हें इस तरीके से सम्मानित किया है. जिस पर सचिन गुप्ता ने भी एक भाई की तरह उनकी रक्षा करने और उनके हितों की लड़ाई लड़ने का वादा किया.

वहीं, काशीपुर में कांग्रेस नेता मुक्ता सिंह ने पूर्व सैनिकों को गोबर से बने रक्षासूत्र को बांधा और उनका आशीर्वाद लिया. सेना में रहते हुए जिन रणबांकुरे ने सीमा पर प्रहरी की तरह देश की सेवा की और कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर डटे रहे ऐसे पूर्व सैनिकों को मुक्ता सिंह राखी रोली चंदन का तिलक लगा सम्मानित किया.

मसूरी/रुड़कीः बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से मसूरी में 'मेरी राखी पुष्कर धामी को' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार प्राकृतिक राखी मुख्यमंत्री को भेजा. इस दौरान मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने मॉलरोड समेत विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और कोरोना वॉरियर्स को राखी बांध कर उनके दीर्घायु की कामना की. उधर, रुड़की में आशा कार्यकत्रियों ने कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता को रक्षा सूत्र बांधा. जिसमें मुस्लिम बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बीजेपी महिला मोर्चा की मसूरी अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि 'मेरी राखी पुष्कर सिंह धामी को' के तहत मसूरी से कई महिलाओं ने अपने हाथों से निर्मित प्राकृतिक राखियां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजी. साथ ही पुलिस कर्मचारियों के साथ बीजेपी मंडल के कई कार्यकर्ताओं को राखी बांधी गई. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी से काम करते हुए महिलाओं और लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.

BJP महिला मोर्चा ने CM धामी के लिए बनाई नेचुरल राखी.

ये भी पढ़ेंः बहनों ने 'भैया धामी' को बांधा रक्षा सूत्र, मिला फ्री बस सेवा का तोहफा

पुलिस कर्मियों ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और भारतीय संस्कृति में बहनों के महत्व को दर्शाता है. महिलाओं की सुरक्षा करना धर्म और कर्तव्य है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए हम सभी 24 घंटे तैयार हैं. महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. महिलाओं ने राखी बांधकर हमारा मनोबल बढ़ाया है. जबकि, यह कार्यक्रम बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के आह्वान पर किया गया था.

मुस्लिम बहनों ने भी बांधी राखीः रुड़की में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने आशा वर्करों से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र की आशा वर्कर मौजूद रहीं. जिसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रहीं. जिन्हें सचिन गुप्ता ने सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ेंः रक्षाबंधन कार्यक्रम में थिरके मंत्री गणेश जोशी, भू-कानून पर कही ये बात

सचिन गुप्ता से सम्मान पाकर कई आशा कार्यकर्ता भावुक हो गईं. उनका कहना है कि पहली बार किसी ने उन्हें इस तरीके से सम्मानित किया है. जिस पर सचिन गुप्ता ने भी एक भाई की तरह उनकी रक्षा करने और उनके हितों की लड़ाई लड़ने का वादा किया.

वहीं, काशीपुर में कांग्रेस नेता मुक्ता सिंह ने पूर्व सैनिकों को गोबर से बने रक्षासूत्र को बांधा और उनका आशीर्वाद लिया. सेना में रहते हुए जिन रणबांकुरे ने सीमा पर प्रहरी की तरह देश की सेवा की और कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर डटे रहे ऐसे पूर्व सैनिकों को मुक्ता सिंह राखी रोली चंदन का तिलक लगा सम्मानित किया.

Last Updated : Aug 21, 2021, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.