देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो के बाद भाजपा में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में आज भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पर कांग्रेस का पुतला दहन किया. साथ ही उन्होंने करन माहरा और मनीष खंडूरी की फोटो जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया.
गढ़वाल के लोगों का अपमान एक षड्यंत्र: महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि करन माहरा और मनीष खंडूरी ने मिलकर उत्तराखंड और गढ़वाल के लोगों का अपमान किया है. कांग्रेस नेताओं की ओर से गढ़वाल के लोगों का अपमान एक षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति गलती कर सकता है, लेकिन कांग्रेस के दो-दो नेताओं ने गढ़वाल के लोगों का इस तरह अपमान किया है. वह सोची समझी साजिश है.
करन माहरा ने अपने बयान पर मांगी माफी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने भाषण में कहे गए इन शब्दों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. भाजपा के लोगों को हर चौराहे पर मेरा और मनीष खंडूरी का पुतला दहन करना चाहिए,, लेकिन भाजपा को अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई में वीआईपी लोगों का पुतला फूंकने की हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईश्वर करें भाजपा को इसी तरह की बुद्धि मिलते रहे, ताकि भाजपा लोगों के बीच एक्सपोज हो पाए.
ये भी पढ़ें: करन माहरा वीडियो वायरल: महामंत्री ने ही कराई अध्यक्ष की फजीहत! कारण बताओ नोटिस जारी, 2 अगस्त को पेशी
वायरल वीडियो के बाद बढ़ीं कांग्रेस की मुसीबतें : बता दें कि कांग्रेस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी के वायरल वीडियो पर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है, भाजपा कांग्रेस के दोनों नेताओं के वायरल हुए बयानों को गढ़वाल का अपमान बताते हुए सार्वजनिक माफी की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें: हरक और प्रेमचंद की बातचीत का वीडियो वायरल होने पर घमासान, माहरा बोले- आचरण की बात अग्रवाल पर अच्छी नहीं लगती