देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं इस बैठक में राज्य में आई आपदा को लेकर के चर्चा की गई. साथ ही तय किया गया कि संगठन स्तर पर भी आपदा राहत कार्यों में हाथ बंटाया जाएगा. इस दौरान सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का भी आह्वान किया गया.
देहरादून में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा प्रदेश संगठन की बैठक रखी गयी. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं बैठक के दौरान प्रदेश में चल रहे आपदा के हालातों पर चर्चा की गई और दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत में हाथ बंटाने की बात कही गयी. निर्णय लिया गया कि सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में प्रभावितों की मदद करेंगे.इसके अलावा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
पढ़ें-उत्तराखंड में अब महिलाएं भी कर सकेंगी Night Shift, धामी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पार्टी के सदस्यों के सामने उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी कामों और योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने की बात कही. सीएम ने कहा कि हर एक कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले और अधिक लाभ मिल सके.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश में आई आपदा के को देखते हुए पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से इस संकट की घड़ी में अपने क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों की मदद करने का फैसला लिया है. संगठन द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन की मदद करते हुए आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहुंचने के निर्देश जारी गए हैं. इसके अलावा सभी पदाधिकारियों को पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों और निकाय चुनाव सहित लोकसभा चुनावों को देखते हुए जनता के बीच जाने और पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.