ETV Bharat / state

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पुण्यतिथि पर BJP नेताओं ने किया याद

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:18 PM IST

मसूरी में भाजपा के नेताओं ने महान चिंतक, विचारक व जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके विचारों को जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

bjp-leaders-pay-tribute
BJP नेताओं ने किया याद

मसूरी: शहर के कुलड़ी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा मंडल के महामंत्री कुशाल राणा और मसूरी मंडल के महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पड़ियार ने महान विचारक, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक निशान और एक विधान को लेकर जो आंदोलन शुरू किया था, उसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. राणा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के समग्र विकास के लिए कार्य किया और राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि.

ये भी पढ़ें: 188 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर किया जा रहा विकसित, 4,950 शिक्षकों ने किया आवेदन

वहीं, इस मौके पर बीजेपी मसूरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पड़ियार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाकर पूरा कर दिया है. अब भारत में एक संविधान, एक निशान और एक विधान की व्यवस्था लागू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने जनसंघ का गठन कर देश में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने और हर नागरिक में देश भक्ति की भावना जगाने का काम किया है. ऐसे महान नेता के विचारों को पूरा करने के लिए बीजेपी कृत संकल्प है और उसी दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जरूरी होगा ऑनलाइन ट्रिप कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

पुष्पा पड़ियार ने ये भी बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर महिला मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा.

मसूरी: शहर के कुलड़ी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में भाजपा मंडल के महामंत्री कुशाल राणा और मसूरी मंडल के महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पड़ियार ने महान विचारक, चिंतक और जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर भाजपा मसूरी मंडल के महामंत्री कुशाल राणा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक निशान और एक विधान को लेकर जो आंदोलन शुरू किया था, उसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. राणा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के समग्र विकास के लिए कार्य किया और राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि.

ये भी पढ़ें: 188 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर किया जा रहा विकसित, 4,950 शिक्षकों ने किया आवेदन

वहीं, इस मौके पर बीजेपी मसूरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पड़ियार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पीएम मोदी ने कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाकर पूरा कर दिया है. अब भारत में एक संविधान, एक निशान और एक विधान की व्यवस्था लागू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने जनसंघ का गठन कर देश में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने और हर नागरिक में देश भक्ति की भावना जगाने का काम किया है. ऐसे महान नेता के विचारों को पूरा करने के लिए बीजेपी कृत संकल्प है और उसी दिशा में कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जरूरी होगा ऑनलाइन ट्रिप कार्ड, पढ़ें पूरी खबर

पुष्पा पड़ियार ने ये भी बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर महिला मोर्चा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.