देहरादून: किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने देहरादून में राजभवन कूच किया. हालांकि, पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें वहीं पर रोक लिया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस केवल किसानों का सहारा लेकर राजनीति कर रही है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी कांग्रेस लगातार इस मामले को तूल दे रही है. कांग्रेस के लिए कोई कोर्ट नहीं है. कांग्रेस का अपना अलग ही कोर्ट है. पिछले 70 सालों में कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की जो दुर्गति हुई है उसे आज सुधारा जा रहा है तो कांग्रेस को यह हजम नहीं हो रहा है.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, हिरासत में लिये गये सैकड़ों कार्यकर्ता
उत्तराखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि कांग्रेस केवल किसानों और आम लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. कांग्रेस के कार्यकाल की स्वामी नाथन रिपोर्ट के आधार पर कृषि कानूनों में संशोधन किया गया है और इसका जिक्र कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में किया था. लेकिन आज जब बीजेपी ने इसे अमलीजामा पहनाया है तो कांग्रेस अपना दोहरा चरित्र पेश कर रही है.
सूबे के राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश का किसान बीजेपी की नीतियों से संतुष्ट है. जल्दी यह विषय भी इस विषय पर भी हल निकल जाएगा.