देहरादून: विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने कांग्रेस से सवाल किया है कि कांग्रेस महिलाओं की भागीदारी पर अपनी स्थिति साफ करें.
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में दीप्ति रावत(BJP Mahila Morcha National General Secretary Deepti Rawat) ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाएं केवल वोट बैंक के लिए नहीं हैं. कांग्रेस का दोहरा चेहरा सामने आया है. उन्होंने कहा एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कह रहे हैं कि 70 विधानसभाओं में महिलाओं को टिकट देंगे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष गणेश गोदियाल कह रहे हैं कि हम न महिला, न युवा, सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देंगे, जबकि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी 40% महिलाओं को टिकट देने की बात कर रही हैं. दीप्ति रावत ने कहा प्रियंका गांधी उत्तराखंड के लिए कुछ क्यों नहीं बोल रही हैं.
पढें- खतरे में निर्दलीय MLA की विधायकी, विधानसभा से जल्द जारी होंगे नोटिस
दीप्ति रावत(BJP Mahila Morcha National General Secretary Deepti Rawat) ने कहा कांग्रेस ने महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक समझ रखा है. दीप्ति ने कांग्रेस से उत्तराखंड में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी जो भी योजनाएं चलाती है, वो सभी महिलाओं से जुड़ी हुई होती हैं. महिलाएं खुद को उन कार्यक्रमों में जुड़ा हुआ समझती हैं. कांग्रेस को यही बात खलती है कि महिलाएं खुद को मोदी जी के साथ जुड़ी हुई समझती हैं.
पढें- अब गैरसैंण नहीं 9-10 दिसंबर को देहरादून में होगा उत्तराखंड विस का शीतकालीन सत्र
उन्होंने कहा 70 सालों में कांग्रेस ने महिलाओं को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मुहैया कराई. महिलाओं की सबसे मूलभूत सुविधा शौचालय जिसकी जरूरत थी, वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के बाद मुहैया करवाया गया है. इस तरह की योजनाओं से महिलाएं खुद को प्रधानमंत्री जी से जुड़ी हुई महसूस करती हैं. दीप्ति रावत ने कहा चाहे महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने की बात हो, या उनके घर पर फ्री राशन पहुंचाना, ये सभी काम उनकी पार्टी ने किये हैं.