ETV Bharat / state

बरेली: BJP नेता आदित्य मिश्रा की सड़क हादसे में मौत, नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में किया था जिक्र - भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र का बरेली

भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र का बरेली के बिलवा ओवर ब्रिज पर कार हादसे में मौत हो गई. आदित्य नारायण मिश्र खुद कार चला रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी कार की रफ्तार बहुत तेज थी. जिसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में उनके दोस्त चच्चू पांडेय की भी मौत हो गई जबकि पीछे बैठे परिवार के दो सदस्य और उनके गनर घायल हो गए हैं.

BJP leader Aditya Narayan Mishra Death
भाजपा नेता आदित्य नारायण की मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:55 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:18 AM IST

बरेली/देहरादून: देहरादून से दोस्त के घर शादी की दावत खाकर लौट रहे भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार बिलवा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर टकरा गयी. हादसे में भाजपा नेता सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार खुद भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र चला रहे थे. उनके बगल की सीट उनके दोस्त चच्चू पांडेय बैठे थे. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे आदित्य के पुत्र हर्षित मिश्रा, चच्चू पांडेय के पुत्र सचिन पांडेय और गनर पुनीत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी देहरादून से प्रयागराज वापस लौट रहे थे. सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने के एसएचओ संजय कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक घायलों को वहां मौजूद लोगों ने शहर के निजी अस्पताल भिजवा दिया था. जहां आदित्य नारायण मिश्र और उनके दोस्त चच्चू पांडेय को डाक्टऱों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

भाजपा नेता आदित्य नारायण की मौत

यह भी पढ़ें: महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई 1 अप्रैल को

आदित्य का महंत नरेन्द्र गिरि के सुसाइड नोट में था नाम: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में भी आदित्य नारायण मिश्र का नाम चुका है. क्योंकि सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने उनका जिक्र किया था. बताया जा रहा है कि नरेंद्र गिरि की मौत से पहले बड़ा मंदिर हनुमान के पास आदित्य नारायण मिश्र प्रसाद की दुकान चलाते थे. लेकिन, उनकी मौत के बाद दुकान बंद कर दी थी. अब वह अपने मित्र अशोक कुमार पांडेय के साथ कंस्ट्रक्शन का काम करते थे.

नैनी इलाके के रहने वाले थे आदित्य: महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में आदित्य नारायण मिश्रा से पैसे लेने की बात का जिक्र किया था. वे दिवंगत महंत के बेहद करीबियों में शामिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आदित्य नारायण मिश्रा प्रयागराज के नैनी इलाके के रहने वाले थे. वहीं पुलिस का मानना है कि अगर कार की रफ्तार कम होती तो शायद हादसा इतना गंभीर नहीं होता.

बरेली/देहरादून: देहरादून से दोस्त के घर शादी की दावत खाकर लौट रहे भाजपा नेता की तेज रफ्तार कार बिलवा ओवर ब्रिज पर डिवाइडर टकरा गयी. हादसे में भाजपा नेता सहित दो की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. कार खुद भाजपा नेता आदित्य नारायण मिश्र चला रहे थे. उनके बगल की सीट उनके दोस्त चच्चू पांडेय बैठे थे. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे आदित्य के पुत्र हर्षित मिश्रा, चच्चू पांडेय के पुत्र सचिन पांडेय और गनर पुनीत तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये.

सभी देहरादून से प्रयागराज वापस लौट रहे थे. सूचना मिलते ही भोजीपुरा थाने के एसएचओ संजय कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक घायलों को वहां मौजूद लोगों ने शहर के निजी अस्पताल भिजवा दिया था. जहां आदित्य नारायण मिश्र और उनके दोस्त चच्चू पांडेय को डाक्टऱों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गये हैं. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

भाजपा नेता आदित्य नारायण की मौत

यह भी पढ़ें: महंत नरेन्द्र गिरी मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई 1 अप्रैल को

आदित्य का महंत नरेन्द्र गिरि के सुसाइड नोट में था नाम: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में भी आदित्य नारायण मिश्र का नाम चुका है. क्योंकि सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने उनका जिक्र किया था. बताया जा रहा है कि नरेंद्र गिरि की मौत से पहले बड़ा मंदिर हनुमान के पास आदित्य नारायण मिश्र प्रसाद की दुकान चलाते थे. लेकिन, उनकी मौत के बाद दुकान बंद कर दी थी. अब वह अपने मित्र अशोक कुमार पांडेय के साथ कंस्ट्रक्शन का काम करते थे.

नैनी इलाके के रहने वाले थे आदित्य: महंत नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में आदित्य नारायण मिश्रा से पैसे लेने की बात का जिक्र किया था. वे दिवंगत महंत के बेहद करीबियों में शामिल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, आदित्य नारायण मिश्रा प्रयागराज के नैनी इलाके के रहने वाले थे. वहीं पुलिस का मानना है कि अगर कार की रफ्तार कम होती तो शायद हादसा इतना गंभीर नहीं होता.

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.