देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में अपने सभी 14 सांगठनिक जिलों में प्रभारियों की तैनाती कर दी है, जो आगामी चुनाव तक सभी चुनावी गतिविधियों को संपन्न करवाएंगे.
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भाजपा ने कमर कसनी शुरू कर दी है. वहीं, इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने जिलों में सांगठनिक कार्यों को गति देने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिलों में प्रभारियों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: रानीपोखरी पुल हादसे के विरोध में आप का प्रदर्शन, PWD मंत्री से मांगा इस्तीफा
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय कर कार्य योजना प्रदेश व केंद्र स्तर से दिए जा रहे. कार्यक्रमों को सफल संचालन करने के लिए जिलों में जिला प्रभारियों की घोषणा की गई है.
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के निर्देशानुसार जिला प्रभारियों की घोषणा की गई है.