ETV Bharat / state

BJP चुनाव समिति बैठक: पदाधिकारी करते रहे इंतजार, नहीं पहुंचे कार्यकर्ता, छोटे से कमरे में सिमटी मीटिंग - बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति ने टास्क दिए

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. पदाधिकारियों की बैठक में काफी कम संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. ऐसे में बैठक का सभागार बदलकर छोटे कमरे में आयोजित किया गया. वहीं, चुनाव प्रबंधन समिति ने पदाधिकारियों को कुछ टास्क भी दिए हैं, जिस पर आगामी 25 नवंबर तक फीडबैक मांगा गया है.

BJP election committee meeting
चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:29 PM IST

देहरादूनः बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Uttarakhand BJP) पर आज बैठकों का दौर चल रहा है. सुबह जहां जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रभारी ने बैठक ली तो वहीं प्रदेश कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. चुनाव प्रबंधन समिति में मौजूद 33 अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति (BJP Election Management Committee) की बैठक ली. बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से जनता के बीच किस तरह से काम करना है, इस पर पाठ पढ़ाया गया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी की ओर से गठित चुनाव प्रबंधन समिति के 33 अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को आज कुछ टास्क दिए गए हैं. आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा.

BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.

ये भी पढ़ेंः प्रह्लाद जोशी की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, 2022 के दंगल को लेकर देंगे 'चुनावी मंत्र'

पदाधिकारियों की बैठक में नहीं पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताः प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई, लेकिन बीजेपी के मुश्किल से एक दर्जन के करीब लोग ही प्रदेश कार्यालय पर पहुंच पाए. इसके अलावा सारी कुर्सियां खाली पड़ी रही. तकरीबन डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई जनप्रतिनिधि प्रदेश कार्यालय पर नहीं पहुंचे तो बैठक का सभागार बदलकर एक छोटे कमरे में इस बैठक को आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ेंः सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर देहरादून में 'उबाल', हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला

बता दें कि जनप्रतिनिधियों की बैठक में बीजेपी ने प्रदेशभर के अपने मेयर, जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ ब्लॉक प्रमुखों को भी बुलाया गया, लेकिन प्रदेश कार्यालय पर 30 फीसदी लोग भी नहीं पहुंच पाए. गौर हो कि उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन पदाधिकारियों की बैठक गिनती भर के ही लोग पहुंचे.

देहरादूनः बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Uttarakhand BJP) पर आज बैठकों का दौर चल रहा है. सुबह जहां जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव प्रभारी ने बैठक ली तो वहीं प्रदेश कार्यालय पर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई. चुनाव प्रबंधन समिति में मौजूद 33 अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र रावत भी मौजूद रहे.

उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति (BJP Election Management Committee) की बैठक ली. बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिहाज से जनता के बीच किस तरह से काम करना है, इस पर पाठ पढ़ाया गया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी की ओर से गठित चुनाव प्रबंधन समिति के 33 अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों को आज कुछ टास्क दिए गए हैं. आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा.

BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक.

ये भी पढ़ेंः प्रह्लाद जोशी की जनप्रतिनिधियों संग बैठक, 2022 के दंगल को लेकर देंगे 'चुनावी मंत्र'

पदाधिकारियों की बैठक में नहीं पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताः प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई, लेकिन बीजेपी के मुश्किल से एक दर्जन के करीब लोग ही प्रदेश कार्यालय पर पहुंच पाए. इसके अलावा सारी कुर्सियां खाली पड़ी रही. तकरीबन डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई जनप्रतिनिधि प्रदेश कार्यालय पर नहीं पहुंचे तो बैठक का सभागार बदलकर एक छोटे कमरे में इस बैठक को आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ेंः सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर देहरादून में 'उबाल', हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला

बता दें कि जनप्रतिनिधियों की बैठक में बीजेपी ने प्रदेशभर के अपने मेयर, जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ-साथ ब्लॉक प्रमुखों को भी बुलाया गया, लेकिन प्रदेश कार्यालय पर 30 फीसदी लोग भी नहीं पहुंच पाए. गौर हो कि उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन पदाधिकारियों की बैठक गिनती भर के ही लोग पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.