देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर बीजेपी सियासी बिगुल फूंक चुकी है. साथ ही चुनाव प्रभारियों की तैनाती कर चुकी है. आज प्रह्लाद जोशी और दोनों सह प्रभारी उत्तराखंड पहुंचे हैं. इसके अलावा अन्य केंद्रीय नेता भी दौरे पर आएंगे. वहीं, देहरादून और हरिद्वार में दो बड़ी जनसभाएं भी होंगी.
सोमवार को दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तो वहीं प्रदेश में संगठन के तमाम विषयों पर पदाधिकारियों से बातचीत भी की. मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से उत्तराखंड में चुनाव प्रभारियों की तैनाती कर दी गई है. 16 और 17 सितंबर को चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ दोनों सह प्रभारी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे. आज दोनों नेता उत्तराखंड के दौरे पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः 26-27 सितंबर को होगी BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति, CM से की भेंट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि इस दौरान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह-प्रभारी लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह संगठन के अलग-अलग पदाधिकारियों और वर्गों से वार्ता करेंगे. जबकि, 18 और 20 सितंबर को पार्टी के जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत देहरादून और हरिद्वार में दो बड़ी जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर कार्यक्रम संयोजक की नियुक्ति की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः रायपुर सीट पर BJP के अपनों में ही सिर फुटव्वल, काऊ ने कौशिक से 1 घंटे तक रोया दुखड़ा
वहीं, महीने के आखिरी में बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कार्यसमिति भी उत्तराखंड में प्रस्तावित है. जिसमें महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय और राज्य के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक में इस तरह से प्रदेश को महिला स्वावलंबी बनाना है, इस पर भी चर्चा की जाएगी.