डोईवाला: उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेजी पकड़ती जा रही हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं का उत्तराखंड आगमन शुरू हो चुका है. बीजेपी के नए-नवेले चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज उत्तराखंड पहुंचे हैं. प्रह्लाद के साथ दोनों सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी और आरपी सिंह भी उत्तराखंड आए हैं.
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तीनों नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का स्वागत करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने अपने चुनाव प्रभारियों का स्वागत किया.
पढ़ें: CM धामी का अपने बर्थडे पर युवाओं को बड़ा तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन हुआ फ्री
जौलीग्रांट एयरपोर्ट से तीनों नेता देहरादून के लिए रवाना हो गए. देहरादून जाने के क्रम में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का जोरदार स्वागत किया.
कौन हैं प्रह्लाद जोशी? इनका जन्म 11 सितंबर, 1962, को कर्नाटक के बीजापुर, मैसूर में हुआ. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं. प्रह्लाद जोशी सत्रहवीं लोकसभा में नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमण्डल में संसदीय कार्यमंत्री, कोयला मंत्री तथा खान मंत्री हैं. वह 2009 में हुए आम चुनाव में कर्नाटक के धारवाड़ चुनाव क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए सदस्य निर्वाचित हुए थे.
प्रह्लाद जोशी लगातार चार बार धारवाड़ सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह बीजेपी की कर्नाटक इकाई के महासचिव रहे और फिर 2013 में प्रदेशाध्यक्ष बने. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कट्टर समर्थक और लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ इलाके से चार बार जीत हासिल की है.
बीजेपी की कर्नाटक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद जोशी उस समय चर्चा में आये थे, जब पार्टी ने हुबली के ईदगाह मैदान में तिरंगा फहराने को लेकर आंदोलन चलाया था. 2004 में प्रह्लाद जोशी ने धारवाड़ उत्तर से चुनाव जीता था. इसके बाद 2009 में इस सीट का नाम धारवाड़ कर दिया गया और दोनों बार यहां से उनको ही जीत मिली.
प्रह्लाद जोशी कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनकी पहचान एक कारोबारी के तौर पर भी है. उन्होंने हुबली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट पहले धारवाड़ उत्तर सीट के नाम से जानी जाती थी, लेकिन साल 2009 के चुनाव में इसे धारवाड़ संसदीय सीट का नाम दिया गया. इस सीट पर लंबे सबसे से बीजेपी का वर्चस्व है.
लॉकेट चटर्जी: बंगाली अभिनेत्री और राजनेता लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने टीएमसी के सदस्य के रूप में राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने ममता की पार्टी छोड़ दी और 2015 में भाजपा में शामिल हो गईं.
2019 के लोकसभा चुनाव में लॉकेट लटर्जी ने हुगली सीट से शानदार जीत दर्ज की. लॉकेट चटर्जी के पिता पुरोहित थे. जब वो आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं, तब उनकी मां ममता शंकर बैले ट्रूप के साथ विदेश चली गईं. लॉकेट ने कोलकाता के दक्षिणेश्वर इलाके में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से संबद्ध जोगामाया देवी कॉलेज से पढ़ाई की है.
नर्तकी भी हैं लॉकेट: लॉकेट चटर्जी एक शास्त्रीय नर्तकी भी हैं. उन्होंने फिल्मी करियर शुरू करने के साथ-साथ भरतनाट्यम, कथकली, मणिपुरी और क्रिएटिव डांस की ट्रेनिंग ली.
सरदार आरपी सिंह: आरपी सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिख नेता हैं. वो दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. सरदार आरपी सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. इनका जन्म 21 अगस्त 1961 को दिल्ली में हुआ.