ETV Bharat / state

आप के 'कर्नल' वाले दांव से बढ़ा सियासी पारा, BJP ने किया स्वागत, कांग्रेस का तंज

आम आदमी पार्टी ने कर्नल कोठियाल को गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का एलान किया है. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

bjp-congress-reaction-on-col-kothiyals-announcement-to-contest-from-gangotri-assembly
आप के 'कर्नल' वाले दांव से बढ़ने लगा सियासी पारा
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 6:42 PM IST

देहरादून: एक तरफ मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं तो वहीं आज आम आदमी पार्टी ने भी गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. आप के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. वहीं, आप के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

आप के 'कर्नल' वाले दांव से बढ़ा सियासी पारा

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी काफी पहले से ही उत्तराखंड में लगातार राजनीतिक मुद्दों पर हावी होने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के चलते आज आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत के खिलाफ अपने सबसे तगड़े प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

भाजपा की तरफ से भी आम आदमी पार्टी के इस ऐलान का स्वागत किया गया है. भाजपा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का अधिकार संविधान ने दिया है. अगर आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री तीरथ रावत के सामने चुनाव लड़ते हैं तो कम से कम उनकी उत्तराखंड में उपस्थिति दर्ज होगी.

पढ़ें- तीरथ Vs कोठियाल में सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग

वहीं, गंगोत्री विधानसभा सीट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा आप का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है. न ही आप की राज्य निर्माण में कोई भूमिका रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कर्नल कोठियाल के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को प्रदेश की जनता नहीं जानती है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया.

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

नवीन जोशी का कहना है आम आदमी पार्टी चुनावों से ऐन पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी जमीन तलाश रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

देहरादून: एक तरफ मुख्यमंत्री तीरथ रावत के गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं तो वहीं आज आम आदमी पार्टी ने भी गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल अजय कोठियाल को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है. आप के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. वहीं, आप के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

आप के 'कर्नल' वाले दांव से बढ़ा सियासी पारा

आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी काफी पहले से ही उत्तराखंड में लगातार राजनीतिक मुद्दों पर हावी होने की कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के चलते आज आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री तीरथ रावत के खिलाफ अपने सबसे तगड़े प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

भाजपा की तरफ से भी आम आदमी पार्टी के इस ऐलान का स्वागत किया गया है. भाजपा के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल अगर मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का अधिकार संविधान ने दिया है. अगर आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री तीरथ रावत के सामने चुनाव लड़ते हैं तो कम से कम उनकी उत्तराखंड में उपस्थिति दर्ज होगी.

पढ़ें- तीरथ Vs कोठियाल में सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग

वहीं, गंगोत्री विधानसभा सीट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी और भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कहा आप का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं है. न ही आप की राज्य निर्माण में कोई भूमिका रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कर्नल कोठियाल के चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को प्रदेश की जनता नहीं जानती है, क्योंकि उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कोई काम नहीं किया.

पढ़ें- रोटी की चाह में नहीं बिकने देंगे अपनी जमीन, उत्तराखंड में छिड़े भू-कानून आंदोलन की कहानी

नवीन जोशी का कहना है आम आदमी पार्टी चुनावों से ऐन पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी जमीन तलाश रही है. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.