देहरादून: 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं. वो भगवान केदारनाथ के दर्शन करेंगे और कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत तेज हो गई है. उत्तराखंड के दो दिग्गज हरीश रावत और विजय बहुगुणा आमने-सामने आ गए हैं.
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित नजर आ रही है. उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का कहना है कि पीएम मोदी का जो भावनात्मक लगाव उत्तराखंड के लिए है, वह जनता स्वीकार करती है. इसलिए एक बार फिर 5 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं.
बहुगुणा ने कहा कि जो दर्द, पीड़ा और लगाव पीएम मोदी को उत्तराखंड के लिए है, उसका सम्मान उत्तराखंड की जनता भी करती है. जाहिर सी बात है जब यहां की जनता का प्रधानमंत्री मोदी से लगाव है तो वह उनका साथ भला क्यों नहीं देगी. मोदी आज तो प्रधानमंत्री हैं ही, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भी एक बार फिर से वही प्रधानमंत्री बनेंगे. उत्तराखंड का विकास केंद्र सरकार और सीधे पीएम मोदी से जुड़ा हुआ है. केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने से ही उत्तराखंड का विकास संभव है.
ये भी पढ़ें: अब दलित चेहरे का क्या होगा? हरीश रावत ने बाबा केदार से मांगा खुद को CM बनाने का आशीर्वाद
वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में जो कुछ भी काम हुआ है, वह सब कांग्रेस सरकार के समय में हुआ है. केंद्र सरकार ने केवल टाइल्स बदलने का ही काम किया है. शंकराचार्य जी की समाधि के काम की शुरुआत भी हमारी सरकार करके गई थी. केंद्र सरकार ने मात्र अब शंकराचार्य की प्रतिमा लगाने का काम किया है, इसके अलावा उन्होंने कुछ नहीं किया.