ETV Bharat / state

आपातकाल की बरसीः भाजपा ने मनाया काला दिवस, कहा- कोरोना काल में भी अपराध कर रही कांग्रेस - देहरादून न्यूज

देश में लगी इमरजेंसी के आज 45 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए.

भाजपा
भाजपा
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:55 PM IST

देहरादूनः कांग्रेस कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में लगी इमरजेंसी के आज 45 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा ने आज देश के लोकतंत्र की रक्षा की है. जबकि, कोरोना काल में कांग्रेस ने नियमों की अवहेलना करके आपराधिक कार्य किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी के 45 साल पूरे होने पर भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के प्रदर्शन को अपने कुकर्मों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश बताया. कहा कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी को तार-तार कर वे कानून का उल्लंघन करने का अपराध कर रहे हैं.

भाजपा ने मनाया काला दिवस

पढ़ेंः इमरजेंसी के 45 साल: 'जेपी के शिष्य भौतिकवादी हो गए और भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया'

वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज से 45 वर्ष पूर्व उस वक्त प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए न्यायालय के निर्णय को न मानकर न सिर्फ कोर्ट की अवमानना की, बल्कि देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला भी घोंट दिया था.

देहरादूनः कांग्रेस कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में लगी इमरजेंसी के आज 45 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े किए. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि भाजपा ने आज देश के लोकतंत्र की रक्षा की है. जबकि, कोरोना काल में कांग्रेस ने नियमों की अवहेलना करके आपराधिक कार्य किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी के 45 साल पूरे होने पर भाजपा ने काला दिवस के रूप में मनाया. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस के प्रदर्शन को अपने कुकर्मों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश बताया. कहा कि कोरोना काल में सामाजिक दूरी को तार-तार कर वे कानून का उल्लंघन करने का अपराध कर रहे हैं.

भाजपा ने मनाया काला दिवस

पढ़ेंः इमरजेंसी के 45 साल: 'जेपी के शिष्य भौतिकवादी हो गए और भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बना दिया'

वहीं, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज से 45 वर्ष पूर्व उस वक्त प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए न्यायालय के निर्णय को न मानकर न सिर्फ कोर्ट की अवमानना की, बल्कि देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला भी घोंट दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.