डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में ब्लाक प्रमुख की दावेदारी पेश कर रहे दो प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिसके चलते छिद्रर वाला निवासी भगवान सिंह पोखरियाल निर्विरोध डोईवाला के ब्लाक प्रमुख बन गए हैं. भगवान सिंह पोखरियाल के समर्थन में डोईवाला के राजेंद्र सिंह तड़ियाल ने अपना नाम वापस ले लिया.
भगवान सिंह पोखरियाल के निर्विरोध डोईवाला ब्लाक प्रमुख चुने जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुशी की लहर है. इस दौरान पोखरियाल ने कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से डोईवाला ब्लॉक को एक आदर्श ब्लॉक बनाने का भरसक प्रयास करेंगे.
पढ़ें- मसूरी में पानी की किल्लत होगी दूर, 144 करोड़ की लागत से बन रही यमुना मसूरी पेयजल योजना
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और चुनाव प्रभारी करण वोहरा ने कहा कि चुनाव से पहले दोनों प्रत्याशियों के विचार मिले. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह तड़ियाल ने भगवान सिंह पोखरियाल के समर्थन में अपना नाम वापस लिया. जिससे बीजेपी के प्रत्याशी भगवान सिंह पोखरियाल डोईवाला के निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गए हैं.