देहरादून: उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के 'लॉकेट' पर संग्राम मचा हुआ है. बंशीधर भगत इन दिनों हरे रंग का लॉकेट पहने नजर आ रहे हैं. दरअसल, बंशीधर भगत के गले में लटका लॉकेट क्लोरीन डाइऑक्साइड का एक पैकेट है, जो 1 मीटर के आसपास सभी कीटाणुओं को मारता है.
कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि बंशीधर भगत कोरोना वायरस को लेकर अंधविश्वासी बातें कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बंशीधर भगत को लगता है कि उनका लॉकेट, उनके पार्टी के नेताओं से भी ज्यादा ताकतवर है. ऐसे में उन्हें क्या कहा जा सकता है.
वहीं, बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस के नेता भी यह लॉकेट पहने. फिर उसका असर देखें. बंशीधर भगत ने कहा कि क्लोरीन डाइऑक्साइड का पैकेट देश की प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा बनाया गया है. ऐसे में उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लॉकेट को पहना है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'
लॉकेट का रहस्य
दरअसल बंशीधर भगत के गले में लटका क्लोरीन डाइऑक्साइड का पैकेट एक तरह का सैनिटाइजर पाउच है. इसके अंदर क्लोरीन डाइऑक्साइड गैस क्रिस्टल फार्म में होती है. सामान्य तौर पर क्लोरीन डाइऑक्साइड का उपयोग मेडिकल और लैबोरट्री उपकरणों को स्टरलाइज करने में होता है. क्लोरीन डाइऑक्साइड का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में भी किया जाता है. हालांकि इसे गले में टांगकर घूमने से यह कोरोना वायरस से कितना बचा पाएगा, इसकी कोई प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आई है.