ETV Bharat / state

दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, सिर्फ चार हजार में बेची जाती थी बाइकें

देहरादून में काफी समय से सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से गाड़ियों की चोरियां हो रही थी. जिसके बाद आज मास्टर चाबी से वाहनों को गायब करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि चोरी की बाइकों को मात्र 4 हजार रुपये में ठिकाने लगा दिया जाता था. आरोपियों के पास से 20 चोरी की बाइकें बरामद कर ली गई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 8:43 PM IST

देहरादून: लंबे समय से देहरादून शहर के रेलवे और बस स्टेशनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से लगातार बाइक-स्कूटी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 20 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर के बताये जा रहे हैं.

दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके दो सदस्य पहले शहर भर में अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर काफी दिनों से पार्क हुए दोपहिया वाहनों की रेकी करते थे. जिसके बाद अन्य लोग मास्टर चाबी के जरिए वहां से वाहनों को गायब कर उन्हें खेतों और खाली प्लॉटों में छिपा दिया करते थे. वहीं कई बार चोरी किए गए वाहनों को बड़े पार्किंग स्थलों में किराए पर भी रख दिया जाता था. वहीं आरोपियों द्वारा बताया गया कि पार्किंग स्थलों से चुराई जाने वाले बाइकों और स्कूटियों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मात्र तीन से चार हजार रुपये में बेच दिया जाता था.

पढे़ं- गाय के गोबर से बनाई कई कलाकृतियां, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं अपना नाम

देहरादून एसएसपी ने बताया कि लंबे समय से देहरादून के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से दोपहिया वाहन चोरी हो रही हैं. जिसके लिए एसओजी सहित चार टीमें लगाई गई थी. जिनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे और अन्य साइंटिफिक साक्ष्य को जुटाया गया. साथ ही सादी वर्दी में रेलवे और बस स्टैंड के आसपास पुलिस टीमों को भी लगाया गया था.

जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरोह की पहचान कर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों के बताए गए अलग-अलग ठिकानों से 20 वाहन बरामद किए गए हैं. जिसके बाद आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.

देहरादून: लंबे समय से देहरादून शहर के रेलवे और बस स्टेशनों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से लगातार बाइक-स्कूटी चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 20 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश जिले के बिजनौर के बताये जा रहे हैं.

दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके दो सदस्य पहले शहर भर में अलग-अलग पार्किंग स्थलों पर काफी दिनों से पार्क हुए दोपहिया वाहनों की रेकी करते थे. जिसके बाद अन्य लोग मास्टर चाबी के जरिए वहां से वाहनों को गायब कर उन्हें खेतों और खाली प्लॉटों में छिपा दिया करते थे. वहीं कई बार चोरी किए गए वाहनों को बड़े पार्किंग स्थलों में किराए पर भी रख दिया जाता था. वहीं आरोपियों द्वारा बताया गया कि पार्किंग स्थलों से चुराई जाने वाले बाइकों और स्कूटियों को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मात्र तीन से चार हजार रुपये में बेच दिया जाता था.

पढे़ं- गाय के गोबर से बनाई कई कलाकृतियां, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा चुके हैं अपना नाम

देहरादून एसएसपी ने बताया कि लंबे समय से देहरादून के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से दोपहिया वाहन चोरी हो रही हैं. जिसके लिए एसओजी सहित चार टीमें लगाई गई थी. जिनके द्वारा सीसीटीवी कैमरे और अन्य साइंटिफिक साक्ष्य को जुटाया गया. साथ ही सादी वर्दी में रेलवे और बस स्टैंड के आसपास पुलिस टीमों को भी लगाया गया था.

जिसके बाद पुलिस द्वारा गिरोह की पहचान कर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों के बताए गए अलग-अलग ठिकानों से 20 वाहन बरामद किए गए हैं. जिसके बाद आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Intro:pls नोट -इस ख़बर के विजुअल एफटीपी द्वारा भी भेजे गए हैं जिसमें बरामद 20 बाइकों के विजुअल भी है. FTP Folder-uk dehradun bike chor


summary_मास्टर चाबी से वाहनों को ग़ायब करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से उड़ाई जाती थी गाड़ियां. चोरी की बाइक को मात्र 4 हज़ार में ठिकाने लगाया जाता था,गिरफ्तार तीन अभियुक्तों से 20 चोरी ले दुपहिया वाहन बरामद। बाजार में डिमांड वाली गाड़ियों को गायब किया जाता था।


पलक झपकते ही मास्टर चाबी से पार्किंग स्थलों पर खड़े दुपहिया वाहनों को गायब करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.. दून पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह शातिर अभियुक्तों के कब्ज़े से 20 चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक लंबे समय से देहरादून शहर के रेलवे और बस स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों से लगातार बाइक-स्कूटी चोरी की घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी जिसके चलते एसओजी के अलावा चार पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी साइंटिफिक साक्ष्यों के आधार पर छानबीन करते हुए इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह की पहचान कर रेलवे स्टेशन के समीप चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।


Body:मात्र 3 से 4 हज़ार रुपये में चोरी के वाहनों को बेचता था गिरोह

पुलिस की शिकंजे में आए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से पूछताछ में जानकारी सामने आई कि इनके द्वारा देहरादून शहर के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से चुराई जाने वाले बाइक और स्कूटी को फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उत्तरप्रदेश के बिजनौर ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 3 से 4हज़ार रुपये में बेच दिया जाता था।

रेकी कर डिमांड वाली गाड़ियों को किया जाता था गायब

वाहन चोर गिरोह से जांच पड़ताल में पता चला कि इनके दो सदस्य पहले शहर भर में अलग अलग पार्किंग स्थलों पर काफी दिनों से पार्क हुए दुपहिया वाहनों की रेकी की जाती थी उसके बाद अन्य लोग मास्टर key के जरिए आसानी से डिमांड वाले वाहनों को मौके से गायब करके सुनसान जगह वाले खेतों और खाली प्लॉट के अलावा घनी झाड़ियों में छुपा दिया करते थे. इतना ही नहीं घटना के उपरांत अलग अलग स्थानों से छुपाई हुई गाड़ियों को यूपी के बिजनौर में बिक्री के लिए ले जाया जाता था।

चोरी किए गए वाहनों बड़े पार्किंग स्थलों में किराए पर रखा जाता था।

दून पुलिस के गिरफ्त में आए इस अंतराजिय वाहन चोर गिरोह से जांच पड़ताल में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आएगी इनके द्वारा शहर के अलग-अलग पार्किंग स्थलों से स्कूटी और बाइक को चोरी करने के बाद बाकायदा उनको देहरादून के आईएसबीटी स्थित सबसे बड़े पार्किंग स्थल में किराए प्रतिदिन का किराया देकर आम लोगों की तरह पार्क किया जाता था।


Conclusion:वही इस मामले में देहरादून एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से देहरादून के सार्वजनिक पार्किंग स्थलों से चोरी होने वाली बाइक पर स्कूटी घटनाओं को अनावरण करने के लिए एसओजी सहित चार टीमें लगाई गई थी जिनके द्वारा सीसीटीवी व अन्य साइंटिफिक साक्ष्य को जुटाया गया इसके बाद सादी वर्दी में रेलवे और बस स्टैंड के आसपास पुलिस टीमों द्वारा गिरोह की पहचान कर रेलवे स्टेशन के समीप चेकिंग घेराबंदी कर शातिर गिरोह को गिरफ्तार किया गया. गिरोह के सदस्यों के बताए गए अलग-अलग ठिकानों से 20 वाहन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गिरफ्त में आए अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

बाइट- अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून
Last Updated : Aug 9, 2019, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.