देहरादून: राजधानी में बीती रात थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत आराघर चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों को खंगालकर कार का पता लगाने में जुट गई है.
दरअसल, देहरादून में बीती देर रात एक बाइक सवार युवक को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ जा रही कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन लोग जख्मी
वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि ये हादसा बीती रात आराघर चौकी के पास हुआ. लोगों ने सूचना दी थी कि एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरें को खंगाला जा रहा है. जल्द कार का पता लगाकर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.