देहरादून: राजधानी देहरादून से मणिपुर और बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. बिहार जाने वाली ट्रेनों में श्रमिकों को 630 रुपए टिकट के देने पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन एक निश्चित प्रक्रिया के तहत श्रमिकों को वापस भेज रहा है.
डीएम देहरादून के मुताबिक 19 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए 402 श्रमिक मणिपुर और 1152 लोग बिहार अररिया और 1152 श्रमिकों को लेकर बिहार के खगड़िया के लिए ट्रेन रवाना हुई है.
पूरे देहरादून शहर से ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो बेहद असहाय हैं और समस्याओं के चलते अपने घर जाना चाहते हैं. ऐसे लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. ट्रेन में लोगों के खाने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन और रेलवे द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें: चोपता पहुंची भगवान तुंगनाथ की डोली, कल खुलेंगे कपाट
देहरादून से बिहार जाने वाले श्रमिकों से 630 रुपए टिकट के लिए जा रहे हैं. डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक बिहार सरकार ने पत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार जाने वाले श्रमिक अपने जेब से ट्रेन का किराया देंगे. बाद में उन श्रमिकों को बिहार सरकार द्वारा पैसा लौटाया जाएगा. वहीं कई श्रमिक ऐसे भी थे, जिनके पास पैसे नहीं थे. जिसकी वजह से वे बिहार नहीं जा सकें.