ETV Bharat / state

आचार संहिता से पहले एक्शन में CM धामी, एक साथ 70 विधानसभाओं को दी सौगात - five years of Uttarakhand BJP government

उत्तराखंड में भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यक्रम पर सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खटीमा से ही अगला चुनाव लड़ने की बात कही. साथ ही आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम धामी ने 1.69 लाख छात्रों के बैंक खातों में टैबलेट खरीदने के लिए ₹12,000 भी भेजे. साथ ही सीएम धामी ने कई विकासकार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दी.

big-things-of-cm-dhami-address-on-uttarakhand-bjp-governments-five-year-program
भाजपा सरकार के पांच साल का CM धामी ने दिया ब्यौरा
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:58 PM IST

देहरादून: प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ एक्शन में दिखाई दिए. सीएम आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से बाकी 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल तौर पर जुड़े. इस दौरान धामी ने भाजपा सरकार के पांच साल के कामकाज का ब्यौरा दिया, जिसमें उन्होंने इन पांच सालों में सरकार के किये गये कामों और उपबब्धियों को जनता के सामने रखा. साथ ही सीएम धामी ने खटीमा से ही चुनाव लड़ने की बात भी कही.

आचार संहिता लागू होने से पहले एक्शन में सीएम धामी

  • आंगनबाड़ी वर्कर्स व सहायिकाओं के मानदेय में 1800, 1500 एवं 1500 रुपये की वृद्धि की गई है. उत्तराखंड देश में आंगनबाड़ी कार्मिकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला तीसरा राज्य बन गया है.
  • सीएम धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन व मानदेय धनराशि का एकसाथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण भी आज किया.
  • आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 1.69 लाख छात्रों के बैंक खातों में टैबलेट खरीदने के लिए ₹12,000 भी भेजे.
  • विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के 3 निर्माण कार्यों के लिए ₹9 करोड़ 10 लाख, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, श्रीनगर के भवन निर्माण के लिए ₹50 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • जनपद हरिद्वार के विकासखंड लक्सर की सुल्तानपुर आदमपुर (टयूबवैल) पम्पिंग पेयजल योजना के लिए ₹8 करोड़ 10 लाख, जनपद उधमसिंह नगर के अंतर्गत गदरपुर बस अड्डे निर्माण कार्य के लिए ₹3 करोड़ 49 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
  • विकासनगर जलोत्सारण योजना के अंतर्गत 600 एम०ए० व्यास की मेन ट्रंक लाईन बदलने की योजना के लिए ₹1 करोड़ 86 लाख, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड थलीसैंण की बीडा हंसुडी (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना हेतु ₹12 करोड़ 90 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अन्तर्गत मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ₹6 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग में मोटर मार्ग के विभिन्न 4 निर्माण कार्यों के लिए ₹2 करोड़ 25 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत मंच तामली मोटर मार्ग से मुख्य तोक कारी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य हेतु ₹58.19 लाख, विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में विभिन्न 08 निर्माण कार्यो हेतु ₹1 करोड़ 95 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में कुल 03 कार्यों के लिए ₹1 करोड़ 48 लाख, विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बिलासुपर से दुधौरी के तोक कारी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य के लिए ₹3 करोड़ 85 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई
    भाजपा सरकार के पांच साल का CM धामी ने दिया ब्यौरा

सीएम धामी के संबोधन की बड़ी बातें

  • सीएम ने धामी ने बताया जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल राइन का सपना साकार होने जा रहा है. 125 किमी की इस रेल लाइन का जल्द ही पहाड़ के लोग फायदा उठा सकेंगे. 2024 में यह रेल लाइन बनकर तैयार हो जाएगी. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी सपना साकार हो रहा है. इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ का बजट जारी हो चुका है.
  • सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. कुमाऊं में एम्स का सैटेलाइट सेंटर खोले जाने की योजना को केन्द्र ने मंजूरी दे दी है. आयुष्मान योजनों से गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. उज्जवला योजना ने महिलाओं का जीवन स्तर सुधारा है. देहरादून हवाई अड्डा अंततराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है.
  • सीएम धामी ने बताया प्रदेश में 2017 से अब तक केन्द्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए पांच सालों में एक लाख करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है.
  • सीएम धामी ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद से ही सड़कों पर तेजी से कार्य हुआ है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है.
  • केदारनाथ धाम का चार हजार करोड़ से कायाकल्प किया जा रहा है. दो सौ 25 करोड़ योजना पर खर्च हो चुके हैं. आपदा के बाद से ही पीएम मोदी खुद केदारनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की देखरेख कर रहे हैं.
  • सीएम धामी ने कहा सीएम बनने के बाद उन्होंने जनता के हित में फैसले लिये हैं. उन्होंने 24 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराई है. पुलिस विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. 1700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.
  • सीएम धामी ने कहा उन्होंने 10वीं व 12वीं के छात्रों के साथ उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को टेबलेट देने का वादा भी पूरा किया है. दो लाख 65 हजार छात्रों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. एक जनवरी को छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में धनराशि भेजी जा रही है. 59 हजार छात्रों के खातों में धनराशि पहुंच चुकी है.
  • सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नई खेल नीति बनाई. इससे हर वर्ग को मौका मिलेगा. गरीब इस नीति के तहत बच्चों शुरूआत में ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे गरीबी उनके आगे बढ़ने में बाधा न बने.
  • सीएम धामी ने कहा सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को उम्र में एक साल की छूट दी है. फार्म भरने के लिए इस साल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को नि:शुल्क कर दिया गया है. आईएएस, पीसीएस, एनडीए की परीक्षा पास करने वालों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था भी उनकी सरकार ने की है.
  • राज्य आंदोलनकारियों का पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को भी दिया जा रहा है. ग्राम प्रधानों और आंगनबाड़ी बहनों का मनादेय उनकी सरकार ने बढ़ाया है. शिक्षामित्रा और अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25 हजार किया गया है. बुजुर्ग दंपति में दोनों को पेंशन का प्रावधान किया गया है. 50 साल से लंबित लखवाड़ बिजली परियोजना को स्वीकृति भी मिल गई है.
  • अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने विधानसभा में खटीमा से ही चुनाव लड़ने की बात भी कही. उन्होंने कहा मैं यहां की जनता के ऋण नहीं चुका सकता हूं. उन्होंने कहा उन्हें यहां की जनता का प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.

देहरादून: प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ एक्शन में दिखाई दिए. सीएम आज अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से बाकी 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल तौर पर जुड़े. इस दौरान धामी ने भाजपा सरकार के पांच साल के कामकाज का ब्यौरा दिया, जिसमें उन्होंने इन पांच सालों में सरकार के किये गये कामों और उपबब्धियों को जनता के सामने रखा. साथ ही सीएम धामी ने खटीमा से ही चुनाव लड़ने की बात भी कही.

आचार संहिता लागू होने से पहले एक्शन में सीएम धामी

  • आंगनबाड़ी वर्कर्स व सहायिकाओं के मानदेय में 1800, 1500 एवं 1500 रुपये की वृद्धि की गई है. उत्तराखंड देश में आंगनबाड़ी कार्मिकों को सर्वाधिक मानदेय देने वाला तीसरा राज्य बन गया है.
  • सीएम धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्मिकों को प्रोत्साहन व मानदेय धनराशि का एकसाथ ऑनलाइन डीबीटी हस्तांतरण भी आज किया.
  • आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में 1.69 लाख छात्रों के बैंक खातों में टैबलेट खरीदने के लिए ₹12,000 भी भेजे.
  • विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के 3 निर्माण कार्यों के लिए ₹9 करोड़ 10 लाख, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, श्रीनगर के भवन निर्माण के लिए ₹50 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • जनपद हरिद्वार के विकासखंड लक्सर की सुल्तानपुर आदमपुर (टयूबवैल) पम्पिंग पेयजल योजना के लिए ₹8 करोड़ 10 लाख, जनपद उधमसिंह नगर के अंतर्गत गदरपुर बस अड्डे निर्माण कार्य के लिए ₹3 करोड़ 49 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
  • विकासनगर जलोत्सारण योजना के अंतर्गत 600 एम०ए० व्यास की मेन ट्रंक लाईन बदलने की योजना के लिए ₹1 करोड़ 86 लाख, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड थलीसैंण की बीडा हंसुडी (जीओवी) पम्पिंग पेयजल योजना हेतु ₹12 करोड़ 90 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अन्तर्गत मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ₹6 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग में मोटर मार्ग के विभिन्न 4 निर्माण कार्यों के लिए ₹2 करोड़ 25 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत मंच तामली मोटर मार्ग से मुख्य तोक कारी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य हेतु ₹58.19 लाख, विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में विभिन्न 08 निर्माण कार्यो हेतु ₹1 करोड़ 95 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई.
  • जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट में कुल 03 कार्यों के लिए ₹1 करोड़ 48 लाख, विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बिलासुपर से दुधौरी के तोक कारी तक मोटर मार्ग के नव निर्माण कार्य के लिए ₹3 करोड़ 85 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई
    भाजपा सरकार के पांच साल का CM धामी ने दिया ब्यौरा

सीएम धामी के संबोधन की बड़ी बातें

  • सीएम ने धामी ने बताया जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल राइन का सपना साकार होने जा रहा है. 125 किमी की इस रेल लाइन का जल्द ही पहाड़ के लोग फायदा उठा सकेंगे. 2024 में यह रेल लाइन बनकर तैयार हो जाएगी. टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी सपना साकार हो रहा है. इसके सर्वे के लिए 29 करोड़ का बजट जारी हो चुका है.
  • सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. कुमाऊं में एम्स का सैटेलाइट सेंटर खोले जाने की योजना को केन्द्र ने मंजूरी दे दी है. आयुष्मान योजनों से गरीबों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. उज्जवला योजना ने महिलाओं का जीवन स्तर सुधारा है. देहरादून हवाई अड्डा अंततराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. पंतनगर एयरपोर्ट को ग्रीनफील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है.
  • सीएम धामी ने बताया प्रदेश में 2017 से अब तक केन्द्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए पांच सालों में एक लाख करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है.
  • सीएम धामी ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद से ही सड़कों पर तेजी से कार्य हुआ है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है.
  • केदारनाथ धाम का चार हजार करोड़ से कायाकल्प किया जा रहा है. दो सौ 25 करोड़ योजना पर खर्च हो चुके हैं. आपदा के बाद से ही पीएम मोदी खुद केदारनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की देखरेख कर रहे हैं.
  • सीएम धामी ने कहा सीएम बनने के बाद उन्होंने जनता के हित में फैसले लिये हैं. उन्होंने 24 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराई है. पुलिस विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. 1700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.
  • सीएम धामी ने कहा उन्होंने 10वीं व 12वीं के छात्रों के साथ उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को टेबलेट देने का वादा भी पूरा किया है. दो लाख 65 हजार छात्रों को इसके लिए चिन्हित किया गया है. एक जनवरी को छात्रों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में धनराशि भेजी जा रही है. 59 हजार छात्रों के खातों में धनराशि पहुंच चुकी है.
  • सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नई खेल नीति बनाई. इससे हर वर्ग को मौका मिलेगा. गरीब इस नीति के तहत बच्चों शुरूआत में ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिससे गरीबी उनके आगे बढ़ने में बाधा न बने.
  • सीएम धामी ने कहा सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को उम्र में एक साल की छूट दी है. फार्म भरने के लिए इस साल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को नि:शुल्क कर दिया गया है. आईएएस, पीसीएस, एनडीए की परीक्षा पास करने वालों को 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था भी उनकी सरकार ने की है.
  • राज्य आंदोलनकारियों का पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को भी दिया जा रहा है. ग्राम प्रधानों और आंगनबाड़ी बहनों का मनादेय उनकी सरकार ने बढ़ाया है. शिक्षामित्रा और अतिथि शिक्षकों का मानदेय 25 हजार किया गया है. बुजुर्ग दंपति में दोनों को पेंशन का प्रावधान किया गया है. 50 साल से लंबित लखवाड़ बिजली परियोजना को स्वीकृति भी मिल गई है.
  • अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी ने विधानसभा में खटीमा से ही चुनाव लड़ने की बात भी कही. उन्होंने कहा मैं यहां की जनता के ऋण नहीं चुका सकता हूं. उन्होंने कहा उन्हें यहां की जनता का प्यार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.
Last Updated : Jan 7, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.