देहरादून: आज उत्तराखंड सचिवालय में द्विवार्षिक सचिवालय संघ के चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर निर्वाचन द्वारा पूरी तैयारी कर की जा चुकी है. वहीं, चुनाव कार्यक्रम को लेकर चुनाव अधिकारी मस्तु दास ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 4 लोगों द्वारा नॉमिनेशन भरा है.
शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर मतदान करवाया जाएगा. जिसको लेकर निर्वाचन द्वारा सचिवालय में स्थित मीडिया सेंटर को मतदान स्थल में परिवर्तित किया गया है. वहीं, इसके अलावा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं. जिसमें मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा. इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सूची में हस्ताक्षर के लिए सबको अपनी पेन लेकर आना जरूरी होगा.
पढ़ें- कैंडुल के युवाओं ने खेतीबाड़ी को बनाया रोजगार का साधन, लॉकडाउन में नौकरी को छोड़ लौटे थे गांव
चुनाव अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि सचिवालय संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 4 लोगों ने नॉमिनेशन भरा है. जिसके बाद एक राजीव नयन पांडे ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है. अब दीपक जोशी, नरेंद्र थोड़ी और संदीप चमोला अध्यक्ष पद के लिए आपस में भिड़ेंगे.