विकासनगर: एक तरफ जहां आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विकासनगर में भोजन माताओं ने महिला दिवस के दिन मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इस दौरान भोजन माता संगठन की महिलाओं ने सरकार पर अनदेखी करने और मातृशक्ति की अपेक्षा करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है उनका मानदेय बढ़ाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि सरकार की अपेक्षा के कारण भोजन माताओं ने आज महिला दिवस का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. मानदेय बढ़ाने और स्थायी नौकरी समेत 4 सूत्री मांगों को लेकर उत्तराखंड भोजन माता संगठन विकासनगर खंड शिक्षा अधिकारी परिसर में 65 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले 65 दिनों से आंदोलन करने के बावजूद सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया. हालांकि, सरकार ने भोजन माताओं के रोजगार को बरकरार रखने का आदेश जारी किया है, लेकिन सरकार बड़े नेताओं को विद्यालय में अन्य काम सौंप रही है जो उन्हें मंजूर नहीं है.
पढ़ें- कल है होलिका दहन, जानिए पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त
भोजन माता ने बताया कि 3 जनवरी से उत्तराखंड भोजन माता संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इसके बावजूद भी सरकार का कोई भी नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा. साथ ही सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है.