ETV Bharat / state

ऋषिकेश में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला बंगाली मजदूर का शव, पहेली बना दुपट्टा - 19 year old laborer body found

ऋषिकेश के बंगाली मंदिर के पास निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के अंदर एक मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

Rishikesh
मजदूर का शव
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 1:24 PM IST

ऋषिकेश: शहर के बंगाली मंदिर रोड स्थित भरत वाटिका नाम की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल के रहने वाले रबिन नाम के 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. इस घटना की सूचना तत्काल ऋषिकेश पुलिस को दी गई. इसके बाद कोतवाल ऋषिकेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना सीओ डीसी ढौंडियाल को दी गई. सीओ ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

सीओ ने जांच में पाया कि युवक का शव किसी रस्सी में नहीं बल्कि दुपट्टे से लटका हुआ मिला है. यह देखते ही उन्होंने निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे मजदूरों और ठेकेदारों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार को भी मौके पर तलब किया गया. पुलिस युवक की मौत की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मजूद का शव.

क्या कहते हैं साथी मजदूर: मृतक मजदूर रबिन टुडू पुत्र बिमल टुडू के साथी मजदूर लाखीराम ने बताया कि रबिन कल रात तक ठीक था. उसने मजदूरी भी की थी लेकिन उसने फांसी कब लगा ली, इसका किसी को पता नहीं चला. उसने बताया कि रबिन का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. उसने यह कदम क्यों उठाया यह किसी को समझ नही आ रहा है?
पढ़ें- खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि रबिन टुडू (19) पुत्र बिमल टुडू पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बादलपुर का निवासी था. इसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. युवक के पास से एक लाल रंग का दुपट्टा नुमा कपड़ा बरामद हुआ है. उसकी भी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है.

गुलाबी दुपट्टा बना पहेली: युवक का शव रस्सी में नहीं बल्कि एक गुलाबी रंग के दुपट्टे से लटका हुआ मिला है. दुपट्टा शव के पास कैसे आया यह पुलिस के लिए पहेली बन गई है. पुलिस के द्वारा निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में काम कर रहे सभी लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन दुपट्टा किसका है यह पता नहीं चल सका. दुपट्टा किसका है यह पता चलते ही कई राज खुलने की संभावना है.

ऋषिकेश: शहर के बंगाली मंदिर रोड स्थित भरत वाटिका नाम की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल के रहने वाले रबिन नाम के 19 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है. इस घटना की सूचना तत्काल ऋषिकेश पुलिस को दी गई. इसके बाद कोतवाल ऋषिकेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसकी सूचना सीओ डीसी ढौंडियाल को दी गई. सीओ ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है.

सीओ ने जांच में पाया कि युवक का शव किसी रस्सी में नहीं बल्कि दुपट्टे से लटका हुआ मिला है. यह देखते ही उन्होंने निर्माणाधीन भवन में कार्य कर रहे मजदूरों और ठेकेदारों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार को भी मौके पर तलब किया गया. पुलिस युवक की मौत की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मजूद का शव.

क्या कहते हैं साथी मजदूर: मृतक मजदूर रबिन टुडू पुत्र बिमल टुडू के साथी मजदूर लाखीराम ने बताया कि रबिन कल रात तक ठीक था. उसने मजदूरी भी की थी लेकिन उसने फांसी कब लगा ली, इसका किसी को पता नहीं चला. उसने बताया कि रबिन का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. उसने यह कदम क्यों उठाया यह किसी को समझ नही आ रहा है?
पढ़ें- खटीमा में कार सवार दबंगों ने पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी को पीटा, केस दर्ज

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि रबिन टुडू (19) पुत्र बिमल टुडू पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बादलपुर का निवासी था. इसकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. युवक के पास से एक लाल रंग का दुपट्टा नुमा कपड़ा बरामद हुआ है. उसकी भी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है.

गुलाबी दुपट्टा बना पहेली: युवक का शव रस्सी में नहीं बल्कि एक गुलाबी रंग के दुपट्टे से लटका हुआ मिला है. दुपट्टा शव के पास कैसे आया यह पुलिस के लिए पहेली बन गई है. पुलिस के द्वारा निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में काम कर रहे सभी लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन दुपट्टा किसका है यह पता नहीं चल सका. दुपट्टा किसका है यह पता चलते ही कई राज खुलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.