ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में पेड़ कटान पर कार्रवाई, बीट अधिकारी निलंबित, वन दरोगा मुख्यालय अटैच - पेड़ कटान मामले में कार्रवाई

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में चंदन के पेड़ कटान मामले में बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वन दारोगा को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है.

Etv Bharat
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में पेड़ कटान मामले में कार्रवाई,
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 3:05 PM IST

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger reserve park) क्षेत्र में पेड़ कटान के मामले (illegal felling of tree case) में एक्शन हुआ है. मामले में बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वन दारोगा हरपाल सिंह गुसाईं को मुख्यालय अटैच किया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में चंदन के 9 पेड़ काटने के मामले में वन्य जीव प्रतिपालक चीला प्रशांत हिंदवान जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर पार्क निदेशक डा. संकेत बडोला ने बीट अधिकारी वन आरक्षी जगदीश सिंह को लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबित किया है. वन दारोगा हरपाल सिंह गुसाईं को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी पाते हुए वन्य जीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर रिजर्व मुख्यालय से अटैच किया गया है.
पढे़ं- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से 'पुष्पा' काट ले गया चंदन के पेड़, पार्क प्रशासन को भनक नहीं!

बता दें राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाने (Smugglers used saws on a dozen trees of sandalwood) का मामला सामने आया था. यहां कई पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया. सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर मिले. मगर, पार्क प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला मीडिया के सामने आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूले.

ऋषिकेश: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger reserve park) क्षेत्र में पेड़ कटान के मामले (illegal felling of tree case) में एक्शन हुआ है. मामले में बीट अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही वन दारोगा हरपाल सिंह गुसाईं को मुख्यालय अटैच किया गया है.

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में चंदन के 9 पेड़ काटने के मामले में वन्य जीव प्रतिपालक चीला प्रशांत हिंदवान जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर पार्क निदेशक डा. संकेत बडोला ने बीट अधिकारी वन आरक्षी जगदीश सिंह को लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबित किया है. वन दारोगा हरपाल सिंह गुसाईं को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी पाते हुए वन्य जीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर रिजर्व मुख्यालय से अटैच किया गया है.
पढे़ं- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से 'पुष्पा' काट ले गया चंदन के पेड़, पार्क प्रशासन को भनक नहीं!

बता दें राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क (Rajaji Tiger Reserve Park) क्षेत्र अंतर्गत गौहरी रेंज में बाघ खाला के पास चंदन के तकरीबन दर्जन भर पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाने (Smugglers used saws on a dozen trees of sandalwood) का मामला सामने आया था. यहां कई पेड़ों को काटकर ले जाया भी गया. सबूत के तौर पर कई कटे हुए पेड़ मौके पर मिले. मगर, पार्क प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. मामला मीडिया के सामने आया तो पार्क प्रशासन के हाथ पैर फूले.

Last Updated : Nov 3, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.