देहरादून: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देहरादून का दौरा कर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की क्रिकेट को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आश्वासन दिया कि 2022 में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देहरादून में कराए जाएंगे. साथ ही उन्होंने वादा किया कि वे सीएयू के मुख्यालय का उद्घाटन करने वापस देहरादून आएंगे.
बीसीसीआई सचिव जय शाह का देहरादून दौरा बेहद गोपनीय था. जय शाह के इस दौरे को मीडिया से काफी दूर रखा गया था. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जाकर स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिन महिम वर्मा भी साथ मौजूद रहे.
पढ़ें- इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीएयू सचिव महिम वर्मा को वसीम जाफर को बतौर कोच नियुक्त करने पर बधाई भी दी. बीसीसीआई सचिव के दौरे के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के क्रिकेट कोच वसीम जाफर भी साथ मौजूद रहे. जय शाह ने वसीम जाफर से कहा कि उत्तराखंड में क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए उत्तराखंड से अच्छे और बेहतरीन क्रिकेटर उभर के आए इसके लिए उत्तराखंड क्रिकेट के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार कर जल्द उन्हें भेजा जाए.
पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने देहरादून में क्रिकेट स्टेडियम और अन्य क्रिकेट सुविधाओं को भी बारीकी से देखा. उन्होंने सीएयू के प्रयासों को भी सराहा. वहीं देश में बायो बबल माहौल में क्रिकेट गतिविधियों को शुरू करवाने और कैंप लगाने को लेकर भी जय शाह ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की तारीफ की.
पढ़ें- प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को भरोसा दिलाया कि 2022 में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन देहरादून में करवाया जाएगा. वहीं, जय शाह ने वादा किया कि वे सीएयू के मुख्यालय का उद्घाटन करने वापस देहरादून आएंगे. जय शाह के इस दौरे के बाद उत्तराखंड में 2021 में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मैच की मेजबानी मिलने कि उत्तराखंड को संभावना बढ़ गई है.