ETV Bharat / state

बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद, कहा- अपनी योग्यता और विचारों से जीतेगा चुनाव

कांग्रेस ने कैप्शन भी लिखा है. ''जिसके सिर पर पिता का हाथ, पूरा गढ़वाल है उसके साथ, विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा''.

बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 12:08 PM IST

देहरादून: मतदान से ठीक दो दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने ऑफिसयल फेसबुक पेज (Indian National Congress Uttarakhand) पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो अपने पुत्र और गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं. कांग्रेस ने इसमें कैप्शन भी लिखा है. ''जिसके सिर पर पिता का हाथ, पूरा गढ़वाल है उसके साथ, विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा''.

बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद

पढ़ें- निशंक ने रोड शो कर दिखाई शक्ति, कहा- मोदी की आंधी नहीं रोक पाएगा गठबंधन

बीसी खंडूड़ी वीडियो में बोल रहे हैं कि उनका आशीर्वाद उनके बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ है. बीसी खंडूड़ी ने कहा कि उसकी (मनीष) राजनीति में रुचि रही है वो पॉलिटिक्स में आना चाहता था. इसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है. मैंने भी खुद 30 साल फौज में नौकरी की है. उसके बाद राजनीति में आया हूं. जब मैं राजनीति में आया तो मेरे परिवार के सभी लोग कांग्रेस में थे, लेकिन मैंने बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि मेरी सोच और विचारधार बीजेपी से मिलती थी. मेरे माता-पिता ने इस बारे में कोई एतराज नहीं किया, न ही उन्होंने समझा की मैंने कोई गलत काम किया है. इसी तरह मेरा बेटा मनीष भी कोई काम करता है तो उसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है.

  • भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी जी ने पौड़ी से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी श्री मनीष खंडूरी जी को दिया आशीर्वाद।
    जिसके सर पर पिता का हाथ।
    पूरा गढ़वाल है उसके साथ।
    विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा।#AbHogaNyay #कांग्रेस_है_विश्वास_है pic.twitter.com/QggA1XdzxE

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CM की चुनावी दिनचर्या: पहाड़ी नाश्ते से होती है शुरुआत, फोन कॉल्स और सभाओं के बीच ऐसे मैनेज होता है दिन

बीसी खंडूड़ी ने कहा कि मनीष युवा है और उसकी अपनी विचारधारा है. वो पूरी तरह स्वतंत्र है, अपने हिसाब से वो जो सही समझता है वो कर सकता है. पढ़ा लिखा और समझदार आदमी है विदेश में शिक्षा ग्रहण की है. अच्छी नौकरी कर रहा था. इसके बाद वो कुछ अच्छा करने के लिए राजनीति में आया है.

खंडूड़ी ने कहा कि उनका आशीर्वाद मनीष के साथ है. मनीष अपनी योग्यता और विचारों के आधार पर चुनाव जीतेगा. मैं उससे उम्मीद करता हूं कि वो जो भी करेगा ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेगा. मनीष जिस भी विचारधार में विश्वास करता है. उसके दिल से जुड़े और उसका सम्मान करें.

देहरादून: मतदान से ठीक दो दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने ऑफिसयल फेसबुक पेज (Indian National Congress Uttarakhand) पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो अपने पुत्र और गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं. कांग्रेस ने इसमें कैप्शन भी लिखा है. ''जिसके सिर पर पिता का हाथ, पूरा गढ़वाल है उसके साथ, विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा''.

बीसी खंडूड़ी ने बेटे मनीष को दिया आशीर्वाद

पढ़ें- निशंक ने रोड शो कर दिखाई शक्ति, कहा- मोदी की आंधी नहीं रोक पाएगा गठबंधन

बीसी खंडूड़ी वीडियो में बोल रहे हैं कि उनका आशीर्वाद उनके बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ है. बीसी खंडूड़ी ने कहा कि उसकी (मनीष) राजनीति में रुचि रही है वो पॉलिटिक्स में आना चाहता था. इसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है. मैंने भी खुद 30 साल फौज में नौकरी की है. उसके बाद राजनीति में आया हूं. जब मैं राजनीति में आया तो मेरे परिवार के सभी लोग कांग्रेस में थे, लेकिन मैंने बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि मेरी सोच और विचारधार बीजेपी से मिलती थी. मेरे माता-पिता ने इस बारे में कोई एतराज नहीं किया, न ही उन्होंने समझा की मैंने कोई गलत काम किया है. इसी तरह मेरा बेटा मनीष भी कोई काम करता है तो उसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है.

  • भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद्र खंडूरी जी ने पौड़ी से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी श्री मनीष खंडूरी जी को दिया आशीर्वाद।
    जिसके सर पर पिता का हाथ।
    पूरा गढ़वाल है उसके साथ।
    विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा।#AbHogaNyay #कांग्रेस_है_विश्वास_है pic.twitter.com/QggA1XdzxE

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- CM की चुनावी दिनचर्या: पहाड़ी नाश्ते से होती है शुरुआत, फोन कॉल्स और सभाओं के बीच ऐसे मैनेज होता है दिन

बीसी खंडूड़ी ने कहा कि मनीष युवा है और उसकी अपनी विचारधारा है. वो पूरी तरह स्वतंत्र है, अपने हिसाब से वो जो सही समझता है वो कर सकता है. पढ़ा लिखा और समझदार आदमी है विदेश में शिक्षा ग्रहण की है. अच्छी नौकरी कर रहा था. इसके बाद वो कुछ अच्छा करने के लिए राजनीति में आया है.

खंडूड़ी ने कहा कि उनका आशीर्वाद मनीष के साथ है. मनीष अपनी योग्यता और विचारों के आधार पर चुनाव जीतेगा. मैं उससे उम्मीद करता हूं कि वो जो भी करेगा ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेगा. मनीष जिस भी विचारधार में विश्वास करता है. उसके दिल से जुड़े और उसका सम्मान करें.

Intro:Body:

देहरादून: मतदान से ठीक दो दिन पहले उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने ऑफिसयल फेसबुक पेज (Indian National Congress Uttarakhand) पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो अपने पुत्र और गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी को आशीर्वाद दे रहे हैं. कांग्रेस ने इसमें कैप्शन भी लिखा है. ''जिसके सिर पर पिता का हाथ, पूरा गढ़वाल है उसके साथ. विश्वास है न्याय का परचम लहराएगा''. 

बीसी खंडूड़ी वीडियो में बोल रहे हैं कि उनका आशीर्वाद उनके बेटे मनीष खंडूड़ी के साथ है. बीसी खंडूड़ी ने कहा कि उसकी (मनीष) राजनीति में रुचि रही है वो पॉलिटिक्स में आना चाहता था. इसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है. मैंने भी खुद 30 साल फौज में नौकरी की है. उसके बाद राजनीति में आया हूं. जब मैं राजनीति में आया तो मेरे परिवार के सभी लोग कांग्रेस में थे, लेकिन मैंने बीजेपी ज्वाइन की क्योंकि मेरी सोच और विचारधार बीजेपी से मिलती थी. मेरे माता-पिता ने इस बारे में कोई एतराज नहीं किया, न ही उन्होंने समझा की मैंने कोई गलत काम किया है. इसी तरह मेरा बेटा मनीष भी कोई काम करता है तो उसमें उन्हें कोई एतराज नहीं है. 

बीसी खंडूड़ी ने कहा कि मनीष युवा है और उसकी अपनी विचारधारा है. वो पूरी तरह स्वतंत्र है, अपने हिसाब से वो जो सही समझता है वो कर सकता है. पढ़ा लिखा और समझदार आदमी है विदेश में शिक्षा ग्रहण की है. अच्छी नौकरी कर रहा था. इसके बाद वो कुछ अच्छा करने के लिए राजनीति में आया है. 

खंडूड़ी ने कहा कि उनका आशीर्वाद मनीष के साथ है. मनीष अपनी योग्यता और विचारों के आधार पर चुनाव जीतेगा. मैं उससे उम्मीद करता हूं कि वो जो भी करेगा ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेगा. मनीष जिस भी विचारधार में विश्वास करता है. उसके दिल से जुड़े और उसका सम्मान करें. 

 


Conclusion:
Last Updated : Apr 10, 2019, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.