देहरादून: तीरथ सरकार के नए मंत्रिमंडल में शामिल 11 लोगों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार शाम को राजभवन में संपन्न हो गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, अब तक संगठन में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे बंशीधर भगत सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही वरिष्ठ बीजेपी नेता बिशन सिंह चुफाल को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार के दौरान प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले बंशीधर भगत ने आज सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. ईटीवी भारत से बातचीत में बंशीधर भगत संगठन की जगह सरकार में जिम्मेदारी मिलने पर ज्यादा खुश नजर आए और उन्होंने संगठन की जिम्मेदारी के बाद सरकार में भी बेहतर तालमेल के साथ जिम्मेदारी संभालने की बात कही. उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा बेहद अच्छे परिणाम लाएगी और एक बार फिर भाजपा उत्तराखंड में सत्ता की चाभी को हासिल करेगी.
पढ़ें: शपथ से पहले भावुक नजर आए गणेश जोशी, कहा-पार्टी ने मेहनत का दिया फल
वहीं, उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत टीम के सदस्य बने बिशन सिंह चुफाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि तीरथ टीम को बेहद संतुलित रूप से तय किया गया है. इसका 2022 में भाजपा को फायदा होगा. चुफाल ने शपथ लेने के बाद कहा कि जिस तरह से तीरथ सिंह रावत की टीम को अनुभवी चेहरे मिले हैं, उसके बाद आगामी 2022 का चुनाव भाजपा के लिए आसान होगा और पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी बेहद ज्यादा उत्साह है. उनका प्रयास रहेगा कि प्रदेश में भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार बेहतर काम करे और उनके स्तर पर भी विकास के कार्यों को गति दी जा सके.
उधर, त्रिवेंद्र सरकार में कृषि मंत्री रहे सुबोध उनियाल ने तीरथ टीम का हिस्सा बनने के बाद ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सरकार और पार्टी के लिए 2022 के चुनाव बड़ी चुनौती हैं. जिसके लिए पहले भी प्रयास किए जा रहे थे और अब और भी ज्यादा प्रयास किए जाने की जरूरत है.
उनियाल ने इस दौरान त्रिवेंद्र और तीरथ टीम दोनों को ही भाजपा सरकार की बेहतर टीम बताया. सुबोध उनियाल ने कहा कि पहले भी भाजपा की सरकार थी और अब भी भाजपा की सरकार है. ऐसे में पिछले 4 सालों में विकास के बेहतर कार्यों को किया गया है जबकि, आने वाले एक साल में भी सरकार राज्य में प्रगति के इन कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएगी.