देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में दुष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड का प्रभारी और रेखा वर्मा को सह प्रभारी का पद भार सौंपा गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दोनों का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि इससे उत्तराखंड में बीजेपी को और शक्ति प्राप्त होगी.
उन्होंने कहा कि गौतम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और इस समय राष्ट्रीय महासचिव हैं और राज्यसभा के सदस्य हैं. उनके लंबे अनुभव एवं योगदान का लाभ उत्तराखंड बीजेपी को प्राप्त होगा. भगत ने कहा कि प्रदेश की नवनियुक्त सह प्रभारी रेखा वर्मा पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इससे पहले विभिन्न पदों पर रहते हुए वे पार्टी की महत्वपूर्ण सेवा कर चुकी हैं. उनके सहप्रभारी के रूप में नियुक्ति भाजपा उत्तराखंड को और शक्ति प्रदान करेगी.
पढ़ें- हरीश की मदद के लिए स्पीकर ने बढ़ाया हाथ, गोबर से अपनाया स्वरोजगार
बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में प्रभारी एवं सहप्रभारी का मार्गदर्शन उनके लिए महत्वपूर्ण होगा. बता दें, उत्तराखंड बीजेपी में प्रभारी का दायित्व संभाल रहे श्याम जाजू को हटा दिया गया है.