देहरादून: उत्तराखंड में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनप्रतिनिधि जनता नहीं पहुंचा पा रहे हैं. ये बयान विपक्ष के किसी नेता का नहीं, बल्कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीघर भगत का है. भगत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का काम जन कल्याणकारी योजनाओं जनता तक पहुंचाना है, ताकि प्रदेश की जनता को उन योजनाओं का लाभ मिल सके, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि बीजेपी विधायक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, सरकार काम तो बहुत कर रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि उन्हें सही ठग से जनता तक नहीं पहुंचा रहे हैं, उसको दूर किया जा रहा है.
पढ़ें- देहरादून: हेलीकॉप्टर समिट का आयोजन, प्रदेश को हवाई सेवा से जोड़ने पर चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष बंशीघर भगत के इस बयान पर कांग्रेस को भी घर बैठे हुए मौका मिला गया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जनप्रतिनिधि प्रचार-प्रसार तो तभी करेंगे, जब योजनाएं धरातल पर पहुंचेगी और योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचेगा. आज बंशीधर भगत विधायकों से पूछ रहे हैं कि वे प्रचार-प्रसार क्यों नहीं कर रहे हैं? लेकिन विधायकों की पीड़ा भी तो यहीं है कि जनता के काम नहीं हो रहे हैं. विधायकों का भी तो यही कहना है कि प्रदेश सरकार का होना न होना बराबर है.
धस्माना ने कहा ने कहा ऐसे परिस्थितियों में बंशीधर भगत विधायकों को ट्रेनिंग देंगे भी तो क्या सिर्फ झूठ बोलने की. क्योंकि काम तो हो ही नहीं रहा है. काम होता तो प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती. आज अगर भगत ये स्वीकार कर रहे हैं कि विधायक प्रचार नहीं कर पा रहे हैं तो इसका मतलब सरकार भी काम नहीं कर रही है.